Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 28, 2024

श्रीनगर में नदी में नहाने के दौरान दो छात्र बहे, एक का शव बरामद, दूसरा लापता, कलियर में युवक बहा, चंपावत में दो किशोर डूबे

1 min read
उत्तराखंड में होली के दिन पानी में बहने की दो अलग अलग घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लापता है।

उत्तराखंड में होली के दिन पानी में बहने की दो अलग अलग घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लापता है। श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी में नहाने के दौरान गढ़वाल विश्वविद्यालय के दो छात्र अलकनंदा नदी में बह गए। इनमें एक का शव बरामद कर लिया गया। वहीं दूसरा लापता है। दोनों दोनों छात्र मूल रूप से राजस्‍थान के रहने वाले हैं। ये छात्र यहां किराये के कमरे में रहकर गढ़वाल विवि से पढ़ाई कर रहे थे। वहीं, हरिद्वार जिले के कलियर में जियारत को पहुंचा एक युवक गंग नहर में बह गया। उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर, चंपावत में दो किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई।
श्रीनगर में आज शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे होली के खेलने के बाद चौरास कैंपस से तीन छात्र पुराना झूला पुल (हनुमान मंदिर) के पास अलकनंदा नदी में नहाने के लिए उतरे। इसी दौरान अलकनंदा नदी में नहाते समय हरिओम (21 वर्षीय) पुत्र ओम प्रकाश मूल निवासी जनुन्तर डींग भरतपुर राजस्थान और अंकित (19 वर्षीय) पुत्र बींजाराम मूल निवासी झारसर छोड़ा थाना तारानगर चुरू राजस्‍थान का पैर फिसल गया। दोनों नदी के तेज बहाव में बहने लगे। यह देख उनके साथी अभिषेक शर्मा मूल निवासी आसपुरा सीकर ने शोर मचाया।
साथ ही इसकी सूचना पर कीर्तिनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में बहे दोनों छात्रों की तलाश शुरू की। कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान ने बताया कि छात्र अंकित का शव नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि छात्र हरिओम की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि हरिओम गढ़वाल विश्‍वविद्यालय चौरास परिसर में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है और मढ़ी कालोनी में किराये के कमरे में रहता है, जबकि अंकित बीएससी प्रथम वानिकी का छात्र है और मढ़ी में ही किराये के एक अन्य कमरे में रहता है।
कलियर में युवक गंग नहर में बहा
हरिद्वार जिले में कलियर दरगाह में परिवार के साथ जियारत के लिए आए एक युवक (18 वर्ष) गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। कुछ युवको ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक, आज शुक्रवार को सेवी (18 वर्ष) निवासी राजद्वारा, जिला रामपुर, उत्‍तर प्रदेश अपने परिवार के साथ कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आया था। सेवी अपने साथियो के साथ गंगनहर के घाट पर नहाने लगा। गंगनहर के घाट पर नहाते समय उसका का पैर फिसल गया। वह गंगनहर के तेज बहाव में बह गया। युवक को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचा दिया। गंगनहर में स्नान कर रहे युवको ने डूब रहे युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया है।
चंपावत के बनबसा में दो किशोर की नदी में डूबने से मौत
चंपावत जिले के बनबसा में हुड्डी नदी में नहाते समय दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों और पुलिस ने नदी से निकालकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह करीब पौने नौ बजे दो किशोर (दोनों की उम्र करीब 17 वर्ष ) व्योम चंद सोराड़ी पुत्र त्रिलोक चंद सोराड़ी निवासी भजनपुर बनबसा और रितेह बटोला पुत्र महेंद्र बटोला निवासी निकट बैंक ऑफ बड़ौदा समीप बनबसा दोनो नहाने के लिए हुडडी नदी गए थे। नहाते समय दोनों अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। दोनों के डूबने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों नाबालिगों को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद 108 की मदद से दोनो को टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनहे मृत घोषित कर दिया गया।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *