छत्तीसगढ़ के रायपुर में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलटों की मौत

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर रात 9.10 बजे के करीब रायपुर एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ। घायल दोनों पायलटों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की मौत की पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने कर दी है। दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयाष उसके पंख का एक हिस्सा दूर जाकर गिरा। हालांकि दुर्घटना के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं। एयरपोर्ट के जिस क्षेत्र में ये हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां ज्यादा रोशनी नहीं थी।
अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली.
इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी घटना को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में दो पायलटों की मौत पर दुख जताया है। बघेल ने ट्वीट कर कहा कि अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।