पूर्व मंत्री दिनेश धनै की बेटी से थी बेटे की शादी, बरात के वापस लौटते हुए दूल्हे के पिता सहित दो की मौत
उत्तराखंड में पूर्व मंत्री दिनेश धनै के घर बेटे की बरात पहुंचाकर अपने घर अगले दिन होने वाले रिसेप्शन की तैयारी के लिए लौट रहे दूल्हे के पिता सहित दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। यह हादसा विकासनगर में हर्बटपुर के निकट स्माइल स्टोर के पास हुआ। कार के पेड़ से टकराने के कारण दूल्हे के पिता सहित दो लोगों को मौत हो गई। तीन अन्य घायलों का इलाज विकासनगर के लेहमन अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि विकासनगर के बाबूगढ़ निवासी सुरेंद्र रावत (65 साल ) के बेटे की बरात कल देहरादून आई थी। बेटा मर्चेंट नेवी में है। बेटे का रिश्ता पूर्व मंत्री दिनेश धनै की बेटी से हुआ था। बरात के बाद लड़के के पिता सुरेंद्र सिंह रावत अपने घर रात ही वापस लौटने के लिए रवाना हुए। कार में उनके साथ पांच अन्य लोग भी थे। उन्हें अपने घर में शादी के रिसेप्शन की तैयारी करनी थी। रिशेप्शन बाबूगढ़ हेरिटेज में किया जाना
हर्बटपुर के पास कार पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने चिकित्सालय पहुंचाया। जहां सुरेंद्र सिंह रावत के साथ ही जनक सिंह तोमर (80 वर्ष) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल मनोज पुत्र चेत सिंह निवासी ग्राम कोटडा थाना सहसपुर, जवाहर सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी पष्टा लांघा विकासनगर, दलबीर सिंह चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मसूरी का इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद जिस परिवार में खुशियों की शहनाई बजनी थी, वहां मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि शादी का रिसेप्शन भी कैंसिल कर दिया गया है। इस घटना से विकासनगर क्षेत्र में शोक की लहर है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।