चकराता के लाखामंडल रोड पर खाई में गिरी कार, दो घायल अस्पताल पहुंचाए

देहरादन में चकराता थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्वासी लाखामंडल मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से दो लोग घायल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
बताया गया कि एक स्पॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 120 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। हादसा सुबह करीब सवा 11 बजे चकराता से करीब 20 किलोमीटर दूर लाखामंडल रोड पर दावना धार के पास हुआ था।
इस दौरान कार सवार मोहित (30 वर्ष) पुत्र रोशनलाल निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश तथा विपिन (29 वर्ष) पुत्र सतपाल निवासी इंद्रपुरी, लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल चकराता रवाना किया गया।