ऋषिकेश पुलिस ने शराब की तस्करी में महिला सहित दो को किया गिरफ्तार
देहरादून में पुलिस का अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत ऋषिकेश पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से शराब बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक महिला से 40 पव्वे अंग्रेजी व्हिस्की और पुरुष से 35 पव्वे देसी शराब जाफरान के बरामद हुए। त्योहारी सीजन में ये लोग शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे।
त्योहारी सीजन में पुलिस शराब के ठिकानों में दबिश देने के साथ ही शराब तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी कड़ी में गश्त के दौरान उग्रसेन नगर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास एक महिला को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया। उसके पास एक सफेद कट्टे में 40 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। इस महिला की पहचान रेखा देवी निवासी काले की ढाल आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई।
वहीं, आज सुबह गश्त के दौरान भैरव मंदिर के सामने चंद्रभागा ऋषिकेश के पास एक पुरूष से 35 पव्वे अवैध देसी शराब जाफरान बरामद हुई। उसकी पहचान रवि वर्मा निवासी भैरव मन्दिर कालोनी ऋषिकेश के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।