मदद को घर आने वाले युवक ने दिया धोखा, दो दोस्त ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दो साल से बना रहे हवश का शिकार
बीमार पिता की मदद के नाम पर घर आने वाला युवक ही धोखेबाज निकला। उसने घर में युवती के साथ धोखे से दुष्कर्म किया। इस कृत्य में उसका दोस्त भी शामिल रहा।
बीमार पिता की मदद के नाम पर घर आने वाला युवक ही धोखेबाज निकला। उसने घर में युवती के साथ धोखे से दुष्कर्म किया। इस कृत्य में उसका दोस्त भी शामिल रहा। इतना ही नहीं, इन दुष्कर्मियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। पिता की तो मौत हो गई, लेकिन दोनों दो साल से उसे ब्लैकमेल करके हवश का शिकार बना रहे हैं। इससे परेशान युवती ने कई बार आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाई। अंत में वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची।घटना उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के कनखल क्षेत्र की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, थानाक्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली युवती ने शिकायत देकर बताया कि उसके घर में विधवा मां व दो छोटे भाई हैं। युवती ने बताया कि दो साल पहले उसके पिता बीमार थे। उनको देखने के लिए जगजीतपुर निवासी गोपाल उनके घर आता जाता रहता था। बताया कि उसके पिता की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है।
आरोप है कि पिता की मौत से चार दिन पहले आरोपित गोपाल उसे अपने दोस्त जोनू के कमरे पर जगजीतपुर लेकर गया। उसे तरल पदार्थ में बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद गोपाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जोनू ने अश्लील वीडियो बना लिया। युवती का आरोप है कि इसके बाद जोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और गोपाल ने वीडियो बनाई। इसके बाद ही दोनों पिछले दो साल से उसे वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर दुष्कर्म करते आ रहे हैं। यही नहीं, उसे धमकी दी गई कि यदि किसी को इस बारे में बताया तो उसकी मां व भाईयों को जान से मार देंगे। परेशान होकर कई बार वह आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है।





