Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 3, 2025

कांग्रेस के दो पूर्व विधायक विजयपाल और मालचंद ने थामा बीजेपी का दामन, अन्य दलों के कार्यकर्ता भी हुए शामिल

उत्तराखंड में कांग्रेस के दो पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तरकाशी के कांग्रेस मुक्त होने के साथ सभी पांचों सीटों पर प्रचंड जीत का दावा किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की कि इन दस सालों में मोदी ने बहुत कुछ दिया है, अब लौटाने का समय है उन्हे तीसरी बार पीएम बनाकर। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून में बलबीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में आज कांग्रेस नेता एवं गंगोत्री से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण एवं पुरोला से पूर्व विधायक मालचंद और उनके हजारों समर्थकों का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी नत्थी लाल शाह, पूर्व ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी धर्म सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रताप नगर विजयलक्ष्मी थलवाल, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजनी उनियाल, यूकेडी के जिला अध्यक्ष देहरादून प्रकाश चंद्र जोशी, लोकप्रिय स्थानीय फिल्म कलाकार बलराज नेगी प्रमुख नाम रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में सभी नवागुतों का पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने गर्मजोशी से स्वागत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर सभी लोगों का पार्टी में अभिनंदन करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने उनके मान सम्मान का भरोसा दिया । उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य बड़ा है लिहाजा प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी द्वारा तय भूमिका के मद्देननजर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करना है। आज मंडल से लेकर प्रदेश सभी स्तरों पर पार्टी में शामिल होने वालों का सिलसिला मतदान तक चलने वाला है। ये सब इसलिए, क्योंकि आज प्रत्येक व्यक्ति पीएम मोदी और मुख्यमंत्री धामी के जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास की अनुभव कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के प्रतिनिधि के रूप में शिरकत करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मोदी और धामी के कामों से प्रभावित होकर आप सभी लोग देश निर्माण के लिए यहां आए हैं । उन्होंने कहा, दोनो पूर्व विधायक जमीनी नेता है और उनकी लोकप्रियता चुनावों के लिए तय लक्ष्य की प्राप्ति को और अधिक आसान करने वाला है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं और आप सबके यहां आने से वह और अधिक मजबूत होने वाली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजनीतिक दलों के अतिरिक्त पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं एनएसयूआई अध्यक्ष डीबीएस कॉलेज देहरादून सौरव गुलरिया के अतिरिक्त यूकेडी के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी एवं पत्रकारिता एवं फिल्म निर्माण से जुड़े शिव कुमार पैन्यूली, लोकप्रिय स्थानीय फिल्म कलाकार बलराज नेगी ने भी पार्टी के विचारों में आस्था जताई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *