ऋषिकेश में झोपड़ी में घुसा ट्रक, दो की मौत और दो घायल
ऋषिकेश से इंद्रमणि बडोनी चौक (नटराज) की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कंडारी हॉस्पिटल के सामने बालाजी बगीचे के निकट देहरादून रोड पर सड़क किनारे रहने वाले बागड़िया की झोपड़ी में जा घुसा। ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
घायलों को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात ऋषिकेश की बाजार की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रक बालाजी बगीचे के ठीक सामने बागड़िया की झोपड़ी में जा गुस्सा। झोपड़ी के भीतर सो रहे चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। दुर्घटना में करण उर्फ करनैल (22 वर्ष) पुत्र मगरू की मौत मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल विक्रम (22 वर्ष) पुत्र बनवारी, संगीत (14 वर्ष) तथा रणजीत (20 वर्ष) दोनों पुत्र धारा को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहा चिकित्सकों ने विक्रम की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। देर रात एम्स में विक्रम ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं संगीत व रणजीत की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है। जबकि दो सगे भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।