तीन घायलों को देख पुलिस ने नहीं किया एंबुलेंस का इंतजार, पहुंचाया अस्पताल, अन्य दुर्घटना में दो की मौत
कई बार सड़क दुर्घटना में पुलिस देर से मौके पर पहुंचती है, यहां पुलिस तुरंत पहुंची और एंबुलेंस का इंतजार करने की बजाय घायलों को अपने ही वाहन से जौलीग्रांट स्थित हिमालय अस्पताल पहुंचाया। समय से अस्पताल पहुंचने से तीन लोगों की जान भी बच गई। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, अन्य दो दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई।
आज साम करीब साढ़े पांच बजे देहरादून में रानीपोखरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि रैनापुर मोड पर एक स्कूटी पर सवार तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर घायल पड़े हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन लोग सड़क पर घायल अवस्था में गिरे पड़े हैं। तीनों के पास की स्कूटी गिरी हुई थी। माना जा रहा है कि स्कूटी रपटने से तीनों हादसे का शिकार हुए। हादसे का कारण तीव्र मोड़ पर वाहन को नियंत्रित न रख पाना माना जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक जब तक एंबुलेंस को सूचित करते और एबुलेंस आती, इतना इंतजार करने का मतलब तीनों की जान को जोखिम में डालना था। इस पर थाने के वाहन से ही तीनों को जौलीग्रांट उपचार के लिए पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि पति, पत्नी व बेटा हैं। उनकी पहचान सुरेंद्र (38 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश पांडे, ओम प्रकाश पांडे (65 वर्ष) सरिता (58 वर्ष) पत्नी ओमप्रकाश पांडे
निवासी किरमोला, थाना लक्ष्मण झूला, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। तीनों डोईवाला से लक्ष्मण झूला के निकट अपने घर जा रहे थे।
शराब के नशे में सड़क पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत
देहरादून के त्यूनी थाने में सूचना मिली कि सड़क पर एक आदमी गिरने से घायल हो गया है। इस पर मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में सड़क पर सिर के बल गिरा है। उसे सर पर चोट लगी थी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त जय शाही पुत्र बल बहादुर मूल रूप से हुई। वह मूल रूप से गॉव ठाटी कांद गाउपाली जिला दायिलेख नेपाल का रहने वाला था। त्यूनी में रहकर मजदूरी का काम करता था।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
रविवार की शाम देहरादून में राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी बुरी तरह से घायल है। हादसा शाम करीब सवा छह बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक साईं मंदिर के पास काठबंगला जाने वाली सड़क के पास यह हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। मतृक की पहचान विनोद (35 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद निवासी काठबंगला,राजपुर के रूप में हुई। उसके साथी विशेष पुत्र महेश निवासी काठबंगला का उपचार चल रहा है।