होम्योपौथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन चार अक्टूबर से, कराए जाएंगे चुनाव
उत्तराखंड में प्रांतीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में द्विवार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

उत्तराखंड में प्रांतीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में द्विवार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन चार और पांच अक्टूबर को कुमाऊं मंडल में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए स्थान जल्द तय कर लिया जाएगा।
देहरादून में जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न कराया जाएगा। इससे पहले संघ का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जो कि 30 सितंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष आशीष यादव, महासचिव प्रवेश उनियाल, बृजेश काला, अजय कांत गैरोला, शशि मोहन बलूनी, आलोक द्विवेदी, नरेश चंद्र नैनवाल, पुष्कर सिंह, ओम प्रकाश खत्री, सचिन रमोला, सुनीता सिंह, विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।