एथलेटिक्स आफिशियल के लिए आनलाइन आयोजित होंगे दो कोर्स, जानिए इसके बारे में
उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, सभी जिला एसोसिएशन के सचिव व अध्यक्ष के साथ ही उत्तराखंड के सभी एथलेटिक्स प्रेमियों के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI)दो कोर्स आयोजित करने जा रही है। इसमें पहला कोर्स डिस्ट्रिक्ट टेक्निकल ऑफिशियल सेमिनार एवं एग्जामिनेशन है। ये 21 से 24 जनवरी 2021 को ऑनलाइन आयोजित होगा।
उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजे एस कलसी के मुताबिक इस कोर्स का उद्देश्य उत्तराखंड में ग्रास रूट लेवल पर एथलेटिक्स खेल के विभिन्न इवेंट के नियमों की जानकारी देना है। इससे डिस्ट्रिक्ट व स्टेट लेवल पर प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स की Officiating में बहुत ही महत्वपूर्ण होंगी। साथ ही वे अगले एग्जाम जैसे कि FSTO व FTO के योग्य होंगे।
उन्होंने बताया कि इस सेमिनार का रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी से शुरु हो चुका है। यह 18 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन लिंक indianathletics.in पर होगा। कैंडिडेट की मिनिमम क्वालीफिकेशन 10th क्लास है। रजिस्ट्रेशन फीस 900 रुपये है। जो कि ऑनलाइन जमा होगी। एग्जामिनेशन की तारीख 24 जनवरी 2021 है। जो दिन में 10:00 से 11:00 के बीच होगा। रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद कैंडिडेट को जूम क्लास का लिंक 20 जनवरी को प्रोवाइड करा दिया जाएगा।
दूसरा कोर्स
उन्होंने बताया कि दूसरा ऑनलाइन सेमिनार ‘Pre Level 1 Coaching Course’ है। जो कि AFI की ओर से 6 फरवरी से 11 फरवरी 2021 में होगा। फरवरी के तीसरे सप्ताह में ऑनलाइन एग्जाम होगा। यह कोर्स वर्ल्ड एथलेटिक्स से स्वीकृत है। एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट को एएफआई की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। वह कैंडिडेट “वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल वन कोचिंग कोर्स” के लिए भी योग्य होगा। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में जूनियर स्तर के एथलीटों को coching देने के संबंध में विस्तार से बताना है। जिससे कि एथलीट की कोचिंग की नींव मजबूत बन सके। इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है व 31jan तक होगा। इस कोर्स के लिए कैंडिडेट की minimum क्वालीफिकेशन 10th क्लास है। रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रुपये है। रजिस्ट्रेशन लिंक http://indianathletics.in है। रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात कैंडिडेट को जूम क्लास का लिंक 5 फरवरी को उपलब्ध करा दिया जाएगा।