नैनीताल पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा, बाइक और अन्य सामान सहित दो गिरफ्तार
नैनीताल पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। एक से चोरी की बाइक बरामद की गई। वहीं, दूसरे से चोरी का अन्य सामान बरामद कर लिया गया।
नैनीताल पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। एक से चोरी की बाइक बरामद की गई। वहीं, दूसरे से चोरी का अन्य सामान बरामद कर लिया गया। दोनों ही मामले मुखानी थाना क्षेत्र के हैं।
पुलिस के मुताबिक मुखानी थाने में कमलुवागांजा निवासी बृजेश कुमार ने 18 जनवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी बाइक को कोई चुरा ले गया। इस मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान फतेहपुर तिराहे पर आरोपी को बाइक के साथ पकड़ लिया। आरोपी फतेहपुर पिपलपोखरा थाना मुखानी का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक उसने बाइक की आगे की नंबर प्लेट को मोड़ा हुआ था। शक होने पर उसे रोका दो वह भागने का प्रयास करने लगा था।
उधर हल्द्वानी पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। प पुलिस के मुताबिक मुखानी के आदर्श नगर निवासी अरूण कुमार डोठाल ने सूचना दी कि 30 जनवरी की रात चोर उनके घर से बिजली फिटिंग पाइप, सरिया आदि चोरी कर ले गए। इस मामले में दमुवाढुंगा कुमाऊ कालोनी थाना मुखानी निवासी महेंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। वह पूर्व में भी एक मुकदमे में जेल जा चुका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।