Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 23, 2024

सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, छह बच्चों समेत आठ की मौत, हाईवे पर 48 वाहन टकराने से 30 से ज्यादा घायल

1 min read

रविवार की देर रात दो हादसों हो गए। इनमें एक हादसे में आठ लोगों की मौत हुई और दूसरे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बिहार के वैशाली में रविवार रात करीब नौ बजे बड़ा हादसा हो गया। देसरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में छह बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि सुल्तानपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर एक शोभायात्रा (धार्मिक कार्यक्रम) में घुस जाने पर 8 लोगों की मौत हो गयी। घनी आबादी वाले क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने डेढ़ दर्जन लोगों को रौंद दिया। फिर पास के पीपल के पेड़ में जा भिड़ा। एक किशोर सतीश कुमार (17) का शव ट्रक के आगे बंपर में फंस गया, जिसे रात 11 बजे निकाला जा सका। ड्राइवर भी केबिन में फंसा है और बुरी तरह घायल है। देर रात शासन ने उसे निकालने को गैस कटर मंगवाया है। पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे रहा है, इस कारण उसकी भी मौत की आशंका जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना पर शोक जताया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

न्यूज एजेंसी भाषा ने वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि सुल्तानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर कुछ दिनों में शादी तय थी। लोग शादियों से जुड़े रिवाज के तहत बगल के महनार-हाजीपुर हाईवे पर पीपल के पेड़ पर पूजा के लिए एकत्र थे। तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया और फिर पीपल के पेड़ से टकरा गया। इसमें एक दर्जन के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है कि बिहार के वैशली की दुर्घटना दुखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना। ईश्वर घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ करे। मृतकों के हर परिवार को प्राधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिये जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से लोगों की मौत से मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बिहार के उपमख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि हाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

एक दूसरे से टकराए 48 वाहन
पुणे- बेंगलुरु हाईवे पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 48 के करीब गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। एएनआई के अनुसार यह हादसा पुणे के पास नवाले ब्रिज पर हुआ है। इस हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में करीब 30 लोग जख्मी हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 15 लोगों को मामूली चोट भी आई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

घटना की सूचना मिलने के बाद पुणे दमकल विभाग और मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के कर्मचारी राहत-बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस घटना में घायल हुए लोगों को फिलहाल निकाला जा रहा है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार हादसा एक ट्रक कंटेनर के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक ने कई गाड़ियों को रौंद दिया। पुलिस के अनुसार यह हादसा रात 9 बजे हुआ है। ट्रक से हुए हादसे के बाद सड़क पर तेल फैल गया। जिस वजह से दूसरी गाड़ियों को ब्रेक लगाने में दिक्कत आई और इस वजह से कई गाड़ियां एक दूसरे से भिड़ गईं। कई वाहन सड़क पर पलट गए। इससे सड़क पर जाम लग गया। रातभर में पुलिस ने वाहनों को हटा दिया था।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *