ट्रीट रस्क ने नई अंतरराष्ट्रीय पैकिंग में बाजार में उतारे तीन नए उत्पाद
ट्रीट रस्क ने नई अंतरराष्ट्रीय पैकिंग में आज बाजार में अपने तीन नए उत्पाद उतार दिए हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कांवली रोड स्थित कंपनी के हेड आफिस के कांफ्रेंस हाल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ट्रीट रस्क की अंतरराष्ट्रीय पैकेजिंग को लांच किया गया। मध्य प्रदेश के श्री आनंदपुर धाम से आए महात्मा विशुद्ध निर्लेप आनंद व बाई अटल निर्लेप आनंद ने रिबन काटकर मंत्रोच्चारण के साथ इसे विधि विधान से लांच किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल मारवाह ने बताया कि ट्रीट रस्क इस वर्ष अपनी स्थापना के 35 वर्ष को उत्सव के रूप में मना रहा है। पिछले 35 साल से ट्रीट रस्क अपने अद्वितीय स्वाद और गुणवत्ता के कारण पूरे उत्तर भारत के परिवारों में लोकप्रिय ब्रांड के रूप में स्थापित हुआ है। उत्तराखंड का ये उत्पाद भारत में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो इकाइयों में किया जा रहा है उत्पादन
उन्होंने बताया कि ट्रीट रस्क का निर्माण उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून एवं सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो निर्माण इकाइयों में किया जाता है। अनिल मारवाह ने बताया कि हमारी कंपनी की ओर से ट्रीट रस्क का निर्माण स्वाद के साथ ही स्वच्छता के अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुरक्षित और स्वस्थ भोजन हमारी विशेषता
इस मौके पर कंपनी के निदेशक नमन मारवाह ने बताया कि ट्रीट रस्क की निर्माण प्रक्रिया में उपभोक्ताओं की सेहत का पूरा ख्याल रखा जाता है। इस रस्क की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसके निर्माण में किसी भी प्रकार के प्रिजरवेटिव, किसी भी रसायन, किसी भी सिंथेटिक खाद्य रंग, कोई भी आर्टिफिशियल फलेवर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। सब कुछ नेचुरल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि ट्रीट की ओर से पूरे उत्तर भारत के उपभोक्ताओं को एक सुरक्षित और स्वस्थ फूड पहुंचे, इसके लिए उच्च कोटि की बेकिंग तकनीक के अवाला उच्च कोटि का मेटिरियल इस्तेमाल किया जाता है। इस मौके पर कंपनी के निदेशकों में मीना मारवाह, सृष्टि मारवाह,कंपनी के मैनेजमेंट के सदस्य और डीलर उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।