पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में नव नियुक्त सहायक अभियोजन अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू, एडीजी ने किया उद्घाटन
टिहरी जिले के नरेंद्र नगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून अशोक कुमार ने आज नव नियुक्त सहायक अभियोजन अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस मौके पर पीटीसी में प्रचलित पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट होमगार्ड एवं अन्य प्रशिक्षुओं को “जन शिकायतों का निस्तारण” विषय पर व्याख्यान दिया गया। अशोक कुमार ने प्रशिक्षुओं को अपने कार्यक्षेत्र में जाकर मानव संवेदनाओं को समझते हुए पीड़ित, असहाय, गरीब जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही आपराधिक न्याय प्रशासन में अभियोजन की भूमिका, पीड़ित शोषित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता एवं पुलिस तथा अभियोजक के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक/ सहायक अभियोजन अधिकारी प्रशिक्षुओं के संयुक्त सेशन में उन्हें जानकारी दी गई कि शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयम एवं उत्तरदायित्व के साथ काम करने की आवश्यकता है।
प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ इन्ट्रैक्टिव सेशन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों जैसे- जन शिकायतों के निस्तारण, साइबर क्राइम, समय प्रबंधन, पुलिस की छवि, उत्तराखंड पुलिस की चुनौतियां आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर मार्गदर्शन किया। व्याख्यान के दौरान श्री अशोक कुमार ने सभी सहायक अभियोजन अधिकारी प्रशिक्षुओं को आधारभूत प्रशिक्षण के बाद जनपद में व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण मनोयोग व दत्तचित्त होकर न्यायालय में अभियोजन कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया।
इस इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/ निदेशक पीटीसी मुख्तार मोहसिन, अभियोजन निदेशालय के अपर निदेशक (विधि) हरिविनोद जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल डॉक्टर योगेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी दिनेश चंद बडोला आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।