18 साल से 44 वर्ष वालों को दस मई से कोरोना के टीके, यमुनाघाटी में व्यापारी करेंगे पांच दिन लॉकडाउन, दवा को छूट, दो घंटे खुलेंगी दूध डेयरी
उत्तराखंड में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए राज्य सरकार की ओर से टीकाकरण 10 मई से शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से कोविड वैक्सीन का क्रय किया जा रहा है। यही नहीं, कोविड-19 वैक्सीन की निर्माता कंपनी की ओर से वैक्सीन की आंशिक आपूर्ति कर दी गयी है। वहीं, उत्तराखंड में शनिवार को लगातार तीसरी बार आठ हजार से ज्यादा कोरोना के नए संक्रमित मिले। सरकार तो कठोर फैसले नहीं ले रही है, वहीं उत्तरकाशी जनपद में यमुनाघाटी के व्यापारियों ने 11 मई से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय किया है। इस दौरान सब्जी की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। सिर्फ दूध और बेकरी की दुकानें सुबह दो घंटे तक खुलेंगी। दवा की दुकानों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने वैक्सीन प्राप्त होने की जानकारी देते हुए बताया कि आज 08 मई को अपराह्न 4:20 बजे कोविशील्ड वैक्सीन की 01 लाख डोज इंडिगो एयरलाइन की से देहरादून जौलीग्रांट पहुंची। जहां से उसे प्राप्त कर राज्य औषधि भंडार केन्द्र चन्दरनगर के कोल्ड स्टोर और वॉक इन कूलर में रख दिया गया है। साथ ही सभी जनपदों को आपूर्ति की जा रही है।
सचिव ने बताया कि यह वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए है और अब राज्य में 10 मई से टीकाकरण का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। अमित नेगी के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण अभियान के इस आयु वर्ग के अंतर्गत उत्तराखंड के लगभग 50 लाख लोगों को निश्शुल्क वैक्सीन दी जाएगी। यह टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों पर होगा। जिसकी जानकारी कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों को मिलेगी।
बता दें कि टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों हेतु 28 अप्रैल 2021 से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतू पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा आरम्भ कर दी गयी थी।
इसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाभार्थियों को टीकाकरण कराने से पूर्व ऑनलाईन अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य है।
लाभार्थियों को अपॉइंटमेंट प्राप्त होने के पश्चात् ही टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के लिए जाना होगा। वैक्सीन केवल CoWin या आरोग्य सेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जायेगी। पंजीकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर लॉगइन करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है।
उत्तरकाशी में कोरोना
उत्तरकाशी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भले ही सरकार कठोर कदम उठाने में हिचक रही हो, लेकिन वहां के व्यापारी अब खुद आए आए हैं। शनिवार को उत्तरकाशी में 266 कोरोना के नए संक्रमित मिले। इसके प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 7229 हो गई है। इनमें से 5219 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 1695 एक्टिव केस हैं। 38 लोगों की अब तक इस जनपद में मौत हो चुकी है।
व्यापारियों ने लिया कठोर फैसला
कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल यमुना घाटी के व्यापारीयों ने यमुना घाटी के समस्त व्यापार मंडल को 11 मई मंगलवार सें 15 मई तक संपूर्ण बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा जिला व्यापार कार्यकारिणी ने सभी नगर एवं क्षेत्र के सभी व्यापारिक कस्बों की रायशुमायी ली। इसके बाद बड़कोट के उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान के साथ बैठक कर व्यापारियों ने प्रशासन का भी सहयोग मांगा है। यमुनाघाटी जिला व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कबुल सिंह पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक चंद रमोला, महामंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, व्यापार मंडल नौगांव के अध्यक्ष जगदीश असवाल तथा व्यापार मंडल बड़कोट के अध्यक्ष राजाराम जगोड़ी ने बताया कि इस समय यमुनाघाटी मे तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है जिसके चलते यह निर्णय लिया गया । उन्होने बताया की इस बीच मेडिकल सेवा खुली रहेगी तथा सुबह आठ से दस बजे तक सिर्फ दो घंटे दुग्ध डेयरी संचालित होगी ।
उन्होने बताया सोमवार को सब्जी बिकेता, होटल व्यवसाय समेत कच्चा माल रखने वाले व्यापारी अपना सामान बेचने को कहा गया है। या उसका सुरक्षित रखाव कर लें। इसके अलावा व्यापार मंडल डामटा के अध्यक्ष राजेन्द्र चौहान ने डामटा में अनावश्यक घुम रहे लोगों पर आवश्यक कार्यवाही की भी मांग की गई। नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट अनुपमा रावत ने भी व्यापार मंडल के लिए गए निर्णय की सराहना की है। कहा इससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगेगी।
नहीं थम रहा कोरोना का कहर
उत्तराखंड में कोरोना का कहर बनकर टूट रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से
शनिवार आठ मई को प्रदेश में 8390 नए संक्रमित मिले। 4771 लोग स्वस्थ हुए और 118 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना से एक्टिव केस 71174 हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं, 137 लोगों की कोरोना से मौत हुई। गुरुवार को सर्वाधिक 151 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। अब तक एक दिन में नए संक्रमितों के मामले में ये लगातार तीसरी बार है जब आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार को को 595 केंद्र में 48553 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही कंटेनमेंट जोन बढ़कर 375 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है।
अब तक कुल 3548 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना से अब तक 3548 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 238383 हो गई है। इनमें से 158903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 3430 नए कोरोना संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 1159, हरिद्वार में 812, नैनीताल में 636, टिहरी गढ़वाल में 424, चंपावत में 322, रुद्रप्रयाग में 271, उत्तरकाशी में 266, अल्मोड़ा में 247, बागेश्वर में 237, पिथौरागढ़ में 208, पौड़ी में 203, चमोली में 175 नए संक्रमित मिले।
375 स्थानों पर लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 375 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 72, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 67, पौड़ी में 15, उत्तरकाशी में 73, उधमसिंह नगर में 61, चंपावत में 27, चमोली में 6, टिहरी में 16, रुद्रप्रयाग में 6, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 2 कंटेनमेंट जोन है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।