हिमाचल के किन्नौर में भारी बर्फबारी में फंसे ट्रैकर्स, तीन की मौत, दस को बचाया, उत्तरकाशी से निकले दो टैकर्स लापता
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारी बर्फबारी के कारण तीन टैकर्स की मौत हो गई। मरने वाले तीनों लोग एक 13 सदस्यीय समूह का हिस्सा थे, जो शिमला के रोहड़ू के जंगलीख से सांगला किन्नौर के लिए रवाना हुए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम किन्नौर पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि कुछ पर्वतारोही ब्रुआ कांडा में बर्फबारी के चलते फंसे हुए है जो की रोहड़ू से सांगला के लिए पर्वतारोहण कर रहे थे। इस सूचना पर किन्नौर के पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद एक पुलिस बचाव दल क्यू आर टी के 11 अधिकारी और पुलिस चौकी करछम से तीन अधिकारी ब्रुआ कांडा के लिए रवाना हुए जो रात को करीब 12.30 बजे शिविर स्थल पर पहुंचे, जहां चार पर्वतारोही मिले और उन्हें बचा लिया गया है।
दो घंटे रात में रास्ता तय करने के बाद, बचाव दल को अन्य 6 पर्वतारोही मिले, जिसमें एक व्यक्ति घायल और बेहोश पाया गया। पुलिस टीम ने सभी को रेस्क्यू कर लिया है। वहीं, तीन ट्रेकर्स की मौत हाइपोथर्मिया के कारण हुई है। इलाके में रात में भारी बर्फबारी के कारण पुलिस बचाव दल उस स्थान पर नहीं पहुंच सका। इन दस ट्रेकर्स को रिकांगपियो अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस भी भेजी गई है, जहां से बचाए गए लोगों को सड़क पर लाया जा रहा है। आज तीन मृत व्यक्तियों को लाने के लिए आईटीबीपी की एक बचाव टीम को इलाके में भेजा गया है।
समूह में कुल 13 ट्रेकर्स थे। जिनमें मुंबई के 12 और दिल्ली का एक है। सभी तीन मृतक व्यक्ति मुंबई (महाराष्ट्र) के हैं। पुलिस टीम ने लगातार 24 घंटे तक अपनी जान की परवाह किए बिना विषम परिस्थितियों में इस बचाव अभियान को अंजाम दिया। पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य के कारण इन दस लोगों को बचाया जा सका।
एक अन्य घटना में, किन्नौर के लिए हर्षिल, उत्तरकाशी से निकले दो पैदल यात्री किन्नौर के लमखागा से लापता बताए गए। रविवार को खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके, इसलिए लापता यात्रियों की तलाश और बचाव के लिए आज से अभियान शुरू किया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।