उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार के पार, आज हुई 12 की मौत
उत्तराखंड में फिर कोरोना से मौत के आंकड़े ने चिंता बढ़ा दी है। आज फिर 12 लोगों की विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से मौत हुई। वहीं, 413 लोग नए पॉजिटिव मिले। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 152 रही। यानी नए पॉजिटिव की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या भी आधी ही रही।
उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों का संख्या 62328 हो गई। इनमें से 56923 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3883 है। अब तक 1023 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज फिर सर्वाधिक देहरादून में 96 कोरोना संक्रमित मिले।
देहरादून में दो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मु्क्त
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 4/3 भंडारीबाग निकट काली मन्दिर एवं शहीद जयदीप भण्डारी मार्ग कालोनी लोवर नेहरूग्राम रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के कारण इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गए। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 02 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।