टोक्यो ओलंपिकः रेसलिंग के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन हाजी अलीयेव से हारे भारत के बजरंग पूनिया, कांस्य पदक की आस
टोक्यो ओलंपिक में 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया सेमीफाइल का मुकाबला हार गए। उन्हें मुकाबला मौजूदा ओलंपिक पदक विजेता और तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीयेव ने 12-5 से पराजित कर दिया। अब बजरंग कांस्य पदक के लिए मुकाबला करते नजर आएंगे।
सेमीफाइनल के की शुरुआत में अजरबैजान के हाजी अलीयेव के पहलवान ने जब हमला नहीं किया तो उन्हें तीस सेकेंड के भीतर हमला करने की चेतावनी दी गई। इस पर वह प्वाइंट गवां गए और बजरंग पूनिया 1-0 से आगे हुए, लेकन इसके बाद हाजी अलीयेव ने हमलों को तेज कर दिया और लगातार प्वाइंट लेते चले गए। उन्होंने बजरंग को 12-5 से पराजित कर दिया।
इससे पहले हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बजरंग पूनिया ने ईरान के पहलवान मोर्तेजा चेका को 2-1 से हराया था। भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पहले राउंड में पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद कमाल दिखाते हुए विरोधी पहलवान को मैट पर पटककर बढ़त बना ली। जब स्कोर 2-1 पर था और पूनिया बढ़त बनाए हुए थे तो उन्होंने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को चित्त कर दिया और समय से पहले कुश्ती को समाप्त कर दिया। इससे पहले उन्होंने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
इससे पहले भारत की महिला रेसलर सीमा बिस्ला (Seema bisla) अपने पहले मुकाबले में हार गई है। 50 किग्रा भारवर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सीमा का मुकाबला ट्यूनीशिया की पहलवान सारा हमदी से हुआ और वह 1-3 से हार गई। पहले ही राउंड से हारने के कारण अब सीमा का सफर ओलंपिक में समाप्त हो गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।