उत्तराखंड में कोरोना से मौत के आंकड़े ने फिर किया परेशान, आज हुई 11 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमण की रफ्तार कुछ ढीली जरूर हुई, लेकिन मौत के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। मंगलवार को 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई। आज 184 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 276 लोग स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 93961 हो गई है। इनमें से 88472 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से अब तक 1589 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2643 हैं। आज फिर देहरादून में सर्वाधिक 89 संक्रमित मिले। नैनीताल में 43 लोग संक्रमित पाए गए।