जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, ऐसे बची जान
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर क्षेत्र के तराई पश्चिम वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज में जंगल सेलकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर क्षेत्र के तराई पश्चिम वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज में जंगल सेलकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार 16 अप्रैल की दोपहर ग्राम पीरुमदारा भवानीपुर खुल्वे निवासी वीरवती (36 वर्ष) पत्नी महेंद्र सिंह गांव की ही कुछ महिलाओं व पुरुषों के साथ जंगल से लकड़ी लेने गई थी। इस बीच तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आम पोखरा रेंज के अंतर्गत झाड़ियों में छुपे बैठे एक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया।
अचानक हुए हमले के बावजूद महिला ने उससे छूटने की कोशिक की और शोर मचाती रही। तभी आसपास के लोगों ने भी शोर मचाया और बाघ को डराने की लिए उस तरह पत्थर फेंके। इस पर बाघ उक्त महिला को लहूलुहान हालत में मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
घायल महिला को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।मामले में आमपोखरा रेंजर विपिन डिमरी ने बताया कि इस क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त शुरू करा दी गई है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील करते हुए कहा कि घायल महिला को विभाग की ओर से नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।