उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक चली आंधी, छुटपुट बारिश से गिरा तापमान, तपती गर्मी से राहत, जानिए आगामी मौसम का हाल
इससे पहले बुधवार सुबह भी दिल्ली के रोहिणी और अन्य क्षेत्रों में बरसात और ओले गिरने से मौसम ने करवट ली थी। बारिश और ओले गिरने से पूरे इलाके को तेज गर्मी से राहत मिली है। लंबे समय से लोग गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान थे, लेकिन अचानक बादलों की गड़गड़ाहट और ओलावृष्टि ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। हालांकि मौसम विभाग ने राज्यभर में मंगलवार को बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन मैदानी क्षेत्र सूखे रह गए थे। एक दिन बाद मैदानी क्षेत्र में बारिश का असर दिखा।
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में भी राहत
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पिछले कई दिनों से कहीं कहीं बारिश का दौर जारी है। मैदानी क्षेत्र सूखे रह गए थे। मंगलवार की शाम को भी देहरादून सहित कई मैदानी इलाके बादलों से घिर गए, लेकिन कहीं कहीं एक आध बूंद गिरने के बाद हवाओं के साथ बादल उड़ गए और रात तक आसमान साफ हो गया। आधी रात के बाद देहरादून के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई और तापमान में गिरावट आई।
बुधवार चार मई की दोपहर डेढ़ बजे से देहरादून सहित कई मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछार चली। हवाओं के साथ ही बिजली की गर्जन को सुनकर मवेशी भी घबरा गए। पालतू जानवरों में कुत्ते घरों के भीतर दुबकने लगे। करीब एक घंटे तक आंधी चली। इस बीच हल्की बौछारें भी बीच बीच में पड़ती रही। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बारिश आंधी के दौरान अधिकांश इलाकों में ऊर्जा निगम ने सुरक्षा के लिहाज से बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी। कई इलाकों में ओले गिरने की भी सूचना है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पांच व छह मई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इन दोनों दिन तेज हवाएं भी चलेंगी। सात मई को भी उत्तरकाशी चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। आठ मई को राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
ये हैं वर्षा के मानक, इसे कहते हैं-बहुत हल्की, हल्की, मध्यम और भारी बारिश
दो दिन बारिश का यलो अलर्ट
राज्य मौसम विभाग ने आज यानी चार मई और कल पांच मई के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पांच मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में इसी तरह का मौसम रहेगा। ऐसे में फसल को नुकसान, कच्चे मकानों को खतरा हो सकता है। हवा चलने के दौरान पेड़ों के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है। साथ ही बिजली उपकरणों से दूर रहने को कहा गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।