देहरादून में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो छात्रों सहित तीन की मौत, एक घायल
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब छह बजकर पांच मिनट पर जीएमएस रोड स्थित शनि मंदिर के पास सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि इस दौरान बाइक चला रहे गौतम ने पार करने वाले एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को को बाइक से टक्कर मारी। बाइक में सवार दो युवक आइएसबीटी की तरफ से बल्लूपुर की तरफ जा रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना में बाइक चला रहे छात्र के साथ ही साथ ही सड़क पार करने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल दूसरे छात्र नियोन ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों छात्र मिजोरम के रहने वाले थे। मृतकों में सड़क पार करने वाले व्यक्ति की पहचान रघुवीर ठाकुर (65 वर्ष )पुत्र स्व. लालसर ठाकुर निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, मूल पता बिहार के रूप में हुई। वहीं, बाइक चालक की पहचान गौतम (22 वर्ष )पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर मिजोरम और उसके साथ ही पहचान नियोन चकमा (20 वर्ष) निवासी कमला नगर थाना चौंगटे मिजोरम के रूप में हुई। गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र था और नियोन हिमगिरी कॉलेज सेलाकुई का छात्र था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरी दुर्घटना भी सुबह करीब सवा छह बजे हुई। बाइक सवार दो व्यक्ति जो बल्लूपुर से जीएमएस रोड की तरफ तरफ जा रहे थे। बल्लूपुर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गी। साथ ही दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया। जहां विजय सेमवाल (26 वर्ष ) पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी धर्मपुर डांडा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, समीर (25 वर्ष ) पुत्र कीरत हाल पता एसआर टावर कॉल सेंटर बल्लूपुर मूल पता गुजरात गंभीर रूप से घायल है। उसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।