सड़क हादसे में रुद्रपुर के भाजपा नेता सहित तीन की मौत, पंजाब के बटाला में हुआ हादसा
पंजाब से उत्तराखंड भाजपा के लिए बुरी खबर आई है। उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह सामंती के साथ ही दो अन्य लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
पंजाब से उत्तराखंड भाजपा के लिए बुरी खबर आई है। उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह सामंती के साथ ही दो अन्य लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा पंजाब के बटाला में हुआ। बताया जा रहा है कि सामंती के साथ कार में हरजिंदर सिंह( जिन्दर), निवासी दिबदीदा, गुरतेज सिंह निवासी बिलासपुर यूपी भी थे। उनकी भी हादसे में जान नहीं बच पाई। वीरेंद्र सामंती मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष भी थे। वे रुद्रपुर से पंजाब जा रहे थे। खबर है कि पंजाब के बटाला के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताते हैं कि मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।बता दें वीरेंद्र सामंती भाजपा में काफी लंबे समय से कार्य रहे थे। वहीं रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल समेत कई कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम छोड़कर वीरेंद्र सिंह सामंती के घर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने दुख प्रकट किया है। बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वीरेंद्र सामंती की मौत से उनकी कमर ही टूट गई है। उनका सबसे मजबूत सपोर्टर जो विधानसभा चुनाव में उनके साथ कदम से कदम व कंधे से कंधा मिलाकर रहते थे।




