नैनीताल में पिकअप वाहन के खाई में गिरने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत
नैनीताल जिले में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बेतालघाट-सेठी-रामनगर मार्ग पर गोरियादेव ओखलढुंगा गांव के पास हुआ।
नैनीताल जिले में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बेतालघाट-सेठी-रामनगर मार्ग पर गोरियादेव ओखलढुंगा गांव के पास हुआ। तीनों मृतक गोरियादेव गांव के निवासी थे।
बताया गया कि बेतालघाट ब्लॉक के गांव गोरियादेव गांव निवासी पिकअप वाहन चालक कृपाल सिंह (35) पुत्र बालादत्त गांव के ही रमेश कांडपाल (35) और मोहित कांडपाल (18) पुत्र नंदा बल्लभ कांडपाल के साथ ओखलढुंगा से गोरियादेव गांव की ओर रवाना हुए। कुछ दूर पहुंचे ही थे कि कृपाल सिंह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन पिकअप वाहन मार्ग से पलटते हुए सौ मीटर नीचे बरसाती गदेरे (खाई) में जा गिरा।
हादसे के दौरान आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। अंधेरे के चलते रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे रमेश, कृपाल व मोहित को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला। रमेश व कृपाल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बेतालघाट आपातकालीन 108 सेवा से मोहित कांडपाल को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में काशीपुर के लिए भेजा गया। उपचार के दौरान मोहित ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।