दो थाना पुलिस ने चोरी की कार, थ्री व्हीलर और दो दोपहिया के साथ तीन को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड के देहरादून में नेहरू कालोनी और रायपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की कार, स्कूटी, बाइक और एक थ्री व्हीलर बरामद किया। इसे पुलिस बड़ी सफलता के रूप में देख रही है।
नेहरू कालोनी थाना पुलिस के अनुसार सपेरा बस्ती हरिद्वार रोड निवासी जयनाथ ने 21 अक्टूबर को चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। उसने बताया था कि घर के आगे खड़ी उसकी जैन कार कोई चोरी कर ले गया। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि देखकर दो को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर यूनिवर्सिटी रोड सीवर प्लांट के पास खाली मैदान से कार बरामद की गई।
इनके पास से एक मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नितिन कुमार पवार उर्फ चिंटू (36 वर्ष) पुत्र इंद्र पाल निवासी देव एनक्लेव कॉलोनी ढंडेरा थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार, मोहम्मद मुबारक (23 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अफजाल निवासी मकान नंबर 139 जी राज विहार कॉलोनी ढंडेरा थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
चोरी के थ्री व्हीलर के साथ एक धरा
रायपुर पुलिस ने थ्री व्हीलर विक्रम (विक्रम) चोरी करने वाले एक युवक को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। तेग बहादुर रोड निवासी प्रशांत कुमार ने 21 अक्टूबर को विक्रम चोरी की रिपोर्ट रायपुर थाने में दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में कहा गया था कि थ्री व्हीलर को भगत सिंह कालोनी निवासी कासिम चलाता है। जो जैन प्लाट पर खडा करता था। वहां से किसी ने चोरी कर लिया। मुखबिर की सूचना पर उक्त विक्रम को हरिद्वार रोशनाबाद से बरामद किया गया। विक्रम चोरी के आरोप में सागर थापा (19 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह थापा निवासी जेजे कॉलोनी थाना सिडकुल रोहतास, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।