इस उत्तराखंडी क्रिकेटर का अमेरिका में धमाल, बल्ले से चौकों और छक्कों की बरसात, वीडियो में देख लो कमाल

भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अंडर 19 टीम के कप्तान रहे उनमुक्त चंद अब अमेरिका टी-20 क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। उनमुक्त चंद मूल रूप से उत्तराखंड निवासी हैं। वह दिल्ली से खेलते रहे। वह उत्तराखंड की टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। भारतीय टीम में जगह बनाने में विफल रहने के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट को हाल ही में अलविदा कह दिया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाने कप्तान उनमुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को छोड़कर अमेरिका में जाकर अपने क्रिकेट करियर के दूसरे दौर को शुरूआत की।
हालांकि, शुरूआत में अमेरिकन माइनर लीग में उनमुक्त कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और अपने डेब्यू मैच में 0 रन पर आउट हुए थे। अब पिछले 2 मैच में भारत का यह खिलाड़ी जमकर रन बना रहा है। 28 अगस्त को हॉलीवुड मास्टर ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में उनमुक्त ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया और 54 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। हालांकि उनकी टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय क्रिकेटर ने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जरूर जीत लिया है।
Sincere gratitude to the almighty for holding my hand throughout. #Gratitude #halfcentury@MiLCricket @usacricket @Sling @Toyota pic.twitter.com/YneCVd2EMG
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) August 29, 2021
बता दें कि उन्मुक्त ने खुद ट्विटर पर अपने अर्धशतकीय पारी का वीडियो शेयर किया है। अपनी बल्लेबाजी का वीडियो शेयर कर उनमुक्त ने कैप्शन में लिखा कि-पूरे समय मेरा हाथ थामे रहने के लिए परमात्मा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उनमुक्त ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में वह गेंदबाजों पर जमकर रन बरसा रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में हर शॉट की झलक दिखाई दे रही है, जिसके लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज जाना जाता है।
आइपीएल में प्रदर्शन
साल 2013 में चंद ने अपना आईपीएल डेब्यू दिल्ली की टीम के लिए किया था। उनका फॉर्म कोई खास नहीं रहा और इसके बाद 2014 में वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे। चंद आईपीएल में 6 सालों तक खेले, इस दौरान वो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम का भी हिस्सा बने। उन्होंने 21 मैचों में महज 15 की औसत से 300 रन ही बनाए। इसमें केवल एक अर्धशतक ही शामिल था। इसके अलावा चंद ने 67 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो 4505 रन बनाए और साथी लिस्ट में उनके नाम 7 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 क्रिकेट में उन्मुक्त के नाम 3 शतक लगाने का कमाल भी दर्ज है।
उत्तराखंड टीम के रह चुके हैं कप्तान
वर्ष 2019 में सितंबर माह में उनमुक्त चंद ने दिल्ली का साथ छोड़ उत्तराखंड क्रिकेट टीम को चुना था। दिल्ली को छोड़ते हुए उन्मुक्त ने कहा था कि-मैं बेशक दिल्ली में रहा और वहीं से खेला, दिल्ली छोड़ना आसान निर्णय नहीं था। मगर उत्तराखंड से मेरा एक खास रिश्ता है, कई टीमों के प्रपोजल थे, लेकिन मैंने उत्तराखंड को चुना। अब उत्तराखंड को चैंपियन बनाना लक्ष्य है। अपनी मिट्टी से जुड़कर खुश हूं।
लगातार हार के बाद छीनी कप्तानी
रणजी ट्रॉफी में लगातार तीन हार के बाद उन्मुक्त चंद को उत्तराखंड की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। तब उन्मुक्त चंद की जगह तन्मय श्रीवास्तव को कप्तान बनाया गया था।
क्रिकेट करियर
उनमुक्त चंद ने भारत में काफी क्रिकेट खेला है। इस बल्लेबाज ने 67 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से कुल 8 छक्के निकले। लिस्ट ए क्रिकेट में उनमुक्त चंद ने 41.33 की औसत से 4505 रन बनाए और इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 शतक लगाए। उनमुक्त चंद ने टी20 क्रिकेट में भी 3 शतक जड़े। हालांकि उनका औसत महज 22.35 रहा।
उत्तराखंड के मूल निवासी
उन्मुक्त चंद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के खुदकु भाल्या के रहने वाले हैं. उन्मुक्त ने 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके क्रिकेट उनके क्रिकेट करियर में सबसे अहम रोल उनके चाचा सुंदर चंद ठाकुर का है। उनमुक्त चंद ने डीपीएस (नोएडा) और मार्डन स्कूल (बाराखंभा रोड) से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। उन्मुक्त अंडर-15, अंडर-16 और अडंर-19 क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।





