भारत में कमजोर पड़ी कोरोना की तीसरी लहर, नए संक्रमित एक लाख से कम, उत्तराखंड में भी राहत

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में रविवार छह फरवरी को कोरोना के 107474 नए केस और 865 मरीजों की मौत, शनिवार पांच फरवरी को कोरोना के 127952 नए केस और 1059 लोगों की मौत, शुक्रवार चार फरवरी को कोरोना के 149394 नए मामले और 1072 लोगों की मौत, गुरुवार तीन फरवरी को कोविड-19 के 172433 नए केस और 1008 लोगों की मौत, बुधवार दो फरवरी को कोरोना के 161386 नए केस और 1,733 लोगों की मौत, मंगलवार एक फरवरी को कोरोना के 167059 नए केस और 1192 लोगों की मौत, सोमवार 31 को कोरोना के 209918 नए केस और 959 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कम हुए कोरोना के नए संक्रमित, वजह आप भी जान लीजिए
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। वहीं, मौत के आंकड़े अभी भी चिंताजनक हैं। कोरोना संक्रमितों की कमी की वजह ये है कि रविवार को 15050 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। वहीं, अन्य दिनों में करीब 25 हजार या इससे अधिक सैंपल टेस्ट किे जा रहे थे। ऐसे में कोरोना के नए मामले कम मिलना स्वाभाविक है। रविवार छह फरवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 585 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में नौ लोगों की कोरोना से जान गई। एक दिन पहले शनिवार पांच फरवरी को कोरोना के 844 नए संक्रमित मिले थे और 13 लोगों की मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 1036 केंद्रों में 25585 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.02.06 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7618 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 84452 हो गई है। इनमें से 65917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1447 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 15712 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7618 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 200 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.24 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 78.05 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।