भारत में कोरोना की तीसरी लहर, नए संक्रमितों में उछाल, उत्तराखंड में टीकाकरण को लेकर किशोरों में उत्साह
लगातार बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मरीज
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1892 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 568 और 382 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1892 मरीजों में से 766 मरीज रिकवर हो गए हैं।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में सोमवार तीन जनवरी को कोविड-19 के 33750 नए मामले और 123 लोगों की मौत, रविवार दो जनवरी को कोरोना के 27553 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 284 मृत्यु हुई। शनिवार एक जनवरी को 22775 नए कोरोना संक्रमित और 406 लोगों की मौत, शुक्रवार 31 दिसंबर को कोविड-19 के 16764 नए केस और 220 मरीजों की मौत, गुरुवार 30 जनवरी को कोरोना के 13154 नए मामले और 268 मरीजों की मौत, बुधवार 29 दिसंबर को कोरोना के 9195 नए केस और 302 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार 28 दिसंबर को कोविड-19 के 6358 नए केस और 293 लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक
भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। महानगरों में कोरोना के कुल मामलों में 75 फीसदी केस ओमिक्रॉन के आ रहे हैं। कोविड टॉस्क फोर्स के प्रमुख एनके अरोरा के मुताबिक, भारत में स्पष्ट तौर पर कोविड-19 की तीसरी लहर आ चुकी है। कोविड टॉस्क फोर्स चीफ अरोरा ने यह भी कहा कि 15 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमित घटे
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि, पिछले दिन की अपेक्षा नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही राहत की बात ये है कि लगातार दूसरे दिन किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संस्थान में चार बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, 15 से 18 साल के किशोरों में आज टीकाकरण के पहले दिन उत्साह देखा गया। अब उत्तराखंड में दो जिले चमोली और रुद्रप्रयाग कोरोनामुक्त हैं। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है।
सोमवार तीन जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 189 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार दो जनवरी को 259 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1495 केंद्रों में 128338 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इनमें 15 से 18 साल वालों की संख्या 59801 है। यानी किशोरों में कोरोना के टीके लगाने के प्रति खासा उत्साह है।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.03 Health Bulletin
अब तक कुल 7419 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 345653 हो गई है। इनमें से 331398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 104 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 523 है। अब तक प्रदेश में कुल 7419 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.88 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।