जिंबाबे के साथ तीसरा वनडे मैच आज, भारतीय फैंस की केएल राहुल पर होगी नजर

लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद राहुल की जब टीम में वापसी हुई तो सीधे कप्तानी का मौका मिला। जिंबाबे से खिलाफ पहले मैच में वह ओपनिंग करने नहीं आए और फिर ओपनर शिखर धवन और शुबमन गिल ने उन्हें बैटिंग करने का मौका ही नहीं दिया। इस मैच में टीम की जीत पर जहां राहुल की तारीफ हुई तो वहीं, उनके ओपनिंग ना करने पर अलोचना भी हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये बात भी गौर करने लायक है कि शिखर धवन और गिल दोनों ही एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं। वहीं, राहुल टीम में शामिल हैं और ऐसे में उन्हें फार्म में लौटने का भी इंतजार है। पहले मैच में तो धवन और और गिल ने उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया। दूसरे मैच में राहुल ने ओपनिंग की, तो टांय-टांय फिस्स हो गए। ऐसे में एशिया कप के पहले मेगा मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही अनिवार्य मैच प्रैक्टिस हासिल करने के लिए केएल राहुल के पास आज इकलौता मैच है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यही वजह है कि सभी की नजरें सोमवार को केएल राहुल पर ही टिकी होंगी। यदि केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले किसी तरह 40-50 रन बना लें तो उनका आत्मविश्वास भी लौटेगा। वर्ना उस मेगा मुकाबले में केएल राहुल की मनोदशा क्या होगी, इसे अच्छी तरह समझा जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारतीय टीम
1. केएल राहुल (कप्तान) 2. शिखर धवन 3. शुबमन गिल 4. दीपक हूड्डा 5. राहुल त्रिपाठी 6. संजू सैमसन 7. शाहबाज अहमद 8. कुलदीप यादव 9. मोहम्मद सिराज 10. आवेश खान 11. प्रसिद्ध कृष्णा।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।