राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के इन विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की प्लेसमेंट परीक्षा
पौड़ी गढ़वाल स्थित राजकीय महाविद्यालय, कण्वघाटी कोटद्वार में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव साक्षात्कार के प्रथम चरण में महाविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के 12 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके बाद अंतिम चरम में लिखित परीक्षा आठ छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन विद्यार्थियों में सारिका धूलिया, साक्षी राणा, प्रिया, अभिषेक गुसाई, शिवम शर्मा, दीपशिखा रावत, हिमानी नेगी एवं मेघा नेगी शामिल हैं। प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरविन्द सिंह ने चयनित प्रतिभागियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहनें के लिए कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले कार्यशाला का प्रारम्भ प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ. इन्दु मलिक ने अपने स्वागत सम्बोधन से किया। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार के बढ़ते विकल्पों के बारे में बताया। कार्यक्रम में एनआईआईटी लिमिटेड गुरुग्राम की प्लेसमेंट एजेंसी की ओर से छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट साक्षात्कार को तीन चरणों मे किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साक्षात्कार के लिए एनआईआईटी लिमिटेड गुरुग्राम की प्लेसमेंट एजेंसी के आईटी हैड ईश्वर सिंह व असिस्टेंट मैनेजर वैभव चौहान की ओर से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं साक्षात्कार के तीन चरणों की जानकारी दी गई। इसनें इंग्लिश कांप्रिहेन्सिव टेस्ट, साइक्रोमेट्रिक टेस्ट व साक्षात्कार की जानकारी दी गयी। बताया कि साक्षात्कार व स्क्रीनिंग परीक्षाओं में चयनित प्रतिभागियों को बतौर रिलेषनशिप मैनेजर आईसीआईसीआइ बैंक मे रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। कार्यषाला कार्यक्रम में डा, उषा सिंह, डा. अनुराग शर्मा व आशीष धीमान आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।