Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 9, 2025

देहरादून में कल दिन में भी गर्मी से मिलेगी जबरदस्त राहत, जानिए उत्तराखंड में सात दिन का मौसम पूर्वानुमान

जुलाई माह में भी उत्तराखंड में कमाल का मौसम है। मई से लेकर जुलाई माह में आज की तारीख तक राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकांश दिन बारिश हो रही है। ऐसे में देहरादून सहित राज्यभर में एक दो दिन को छोड़कर ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी। फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी है। आज रविवार छह जुलाई की सुबह से ही देहरादून सहित कई जिलों में रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है। ऐसे में देहरादून के तापमान में भी गिरावट है। हालांकि, उमस भरी गर्मी भी है। फिर भी इस बार अधिकांश दिन गर्मियों में देहरादून का अधिकतम तापमान बहुत ज्यादा नहीं पहुंचा। यही नहीं, अब आने वाले दो दिन तो देहरादून के अधिकतम तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज छह जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर, या फिर अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है। वहीं, पर्वतीय जिलों में भूस्खलन, नदी नालों का जल प्रवाह बढ़ने से राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भी बनी रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पांच दिन का अलर्ट
मौसम विभाग ने छह और सात जुलाई के लिए देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है। आठ से 10 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट है। इस दौरान भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, कहीं कहीं भारी बारिश, बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना जताई गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान सचेत रहें और सुरक्षित स्थान पर रहें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून का तापमान
रविवार छह जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे तक देहरादून का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। सात से 13 जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 26, 26, 28, 27, 29, 29, 29 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान हर दिन 24 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। 13 जुलाई तक देहरादून में हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Najpametnejši genij najde napako v risbi v petih sekundah: Nenavadna uganka: najdite 3 jabolka v 5 sekundah med številnimi Test IQ: Ali vam uspe Skrita uganka za najbolj pozorne: Kje so 4 obrazi: oči najostrejše opazijo Hitri test IQ: Najdi frizerja v 5 sekundah Uganka: Poiščite vse živali na sliki v 10 sekundah Preprost IQ test: poiščite napako na sliki v hitrem tempu Kako rešiti izziv, ki ni za vsakogar: Uganka preprostega Hitri izziv: Najti