VIDEO: उत्तराखंड में सोमवार को होगा शीत दिवस, जानिए कहां होगी बर्फबारी
उत्तराखंड में रविवार की सुबह चटख धूप लेकर आई। मौसम का ये मिजाज ज्यादा देर नहीं रहने वाला और इसमें बदलाव का अनुमान है। ऐसे में उत्तराखंड में बर्फबारी का नजारा देखना है तो यहां के गढ़वाल के इलाकों में चले आइए। गढ़वाल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, कुमाऊं में भी हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। 28 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी से साथ ही इस दिन कोल्ड डे रहेगा।
उत्तराखंड में इस बार सर्दियों में ज्यादा बारिश और बर्फबारी नहीं हुई। अक्टूबर माह पूरा सूखा चला गया। नवंबर माह में भी आखरी सप्ताह में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई। वहीं, दिसंबर माह में भी कई बार बारिश और बर्फबारी का माहौल तो बना, लेकिन फिर बादल उड़ गए। आज रविवार को भी मौसम साफ है। कुमाऊं में नैनीताल में सुबह के समय बादल थे।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। शाम के बाद से देर रात गढ़वाल और कुमाऊं के 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि देर रात से सोमवार तक गढ़वाल के चारधाम सहित मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी की संभावना बन रही है। साथ ही मध्यम से हल्की बारिश भी होगी। इससे सर्दी भी बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि कुमाऊं में बर्फबारी की संभावना कम है।
दो दिन कहीं कहीं हल्की बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों उधमसिंह नगर, हरिद्वार में कोहना छाएगा। 30 दिसंबर से मौसम सामान्य होगा। 29 दिसंबर को भी ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इन दिन दिन हवा चलने से सर्दी बढ़ेगी। साथ ही इन दो दिन कई स्थानों पर तापमान सामन्य से नीचे रहेगा। ऐसे में बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ख्याल रखना होगा।