राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर ग्राफिक एरा में भी रहा जश्न का माहौल
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भी भक्ति में लीन नजर आई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने जोश और हर्षोल्लास से मर्यादा पुरुषोत्तम के अयोध्या लौटने का जश्न मनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आज श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। श्री राम का अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने का अभूतपूर्व दृश्य देखकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूमने लगे। सुबह से ही श्री राम के भजनों में लीन छात्र-छात्राएं इस पावन घड़ी को देखने के लिए स्क्रीन पर आंखें टिकाए बैठे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्राण प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक क्षण देखकर सभी ने राम नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और प्रसाद खाकर मुंह मीठा किया। मर्यादा के प्रतीक श्री राम के व्यक्तित्व को आत्मसात करने का संकल्प लेकर यह उत्सव मनाते छात्र-छात्राओं के नाचने और गाने का सिलसिला काफी देर चला। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला और दोनों विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।