चोरों के हौंसले बुलंद, एसजीआरआर पीजी कॉलेज की जाली काटकर जिम में चोरी
देहरादून में बारिश के दौरान चोरों की घटनाओं को अंजाम देने के लिए चोरों के हौंसले भी बुलंद नजर आ रहे हैं। पथरीबाग स्थित श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज के जिम में चोरों ने कीमती उपकरण चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि इस कॉलेज में चोरी की ये करीब चौथी घटना है।
शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने जिम की खिड़की की जाली काटी और भीतर प्रवेश किया। वहां से व्यायाम में प्रयुक्त होने वाली अनेक सामग्री को चोरी कर ली। रात को ही चौकीदार को चोरी का पता चला तो उसने कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी। रविवार सुबह पटेल नगर थाने में चोरी की घटना की लिखित शिकायत की गई। कॉलेज के शिक्षकों के मुताबिक इससे पूर्व में भी कॉलेज में तीन बार चोरी हो चुकी। उसकी भी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की गयी थी, लेकिन किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका। इससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहें है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।