उत्तराखंड में डरा रहा है मौसम, 24 घंटे में पांच मौत, पहाड़ों में भूस्खलन, मैदानों में जलभराव, सात जिलों में ओरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम डरा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल बरस रहे हैं। ऐसे में भूस्खलन की घटनाओं से भारी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। 24 घंटे में पांच लोगों की मौत टिहरी जिले के चंबा में हो चुकी है। सोमवार को चंबा टैक्सी स्टैंड के ऊपर हुए भूस्खलन के मलबे में दबने से चार महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की जान चली गई। पहाड़ी से आए सैकड़ों टन मलबे में दो कार, एक स्कूटी और बाइक दब गईं। वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया। चार लोगों पूनम खंडूरी (30), चार माह का बेटा सारवील और बहन सरस्वती देवी (45) पत्नी विनोद प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम रिंडोलए प्रकाश (30) पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर, सारज्यूला चंबा के शव प्रशासन ने सोमवार शाम को ही बरामद कर लिए थे। एक और शव रात करीब साढ़े 12 बजे बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त सोहन सिंह रावत(34) वर्ष पुत्र रुकुम सिंह निवासी बेरगणी गांव थौलधार ब्लॉक के रूप में हुई है। सोहन सिंह एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में मूसलाधार बारिश से जलभराव
देहरादून में लगातारमूसलाधार बारिश के कारण शहर के तमाम नाले, खाले, नदियां उफान पर आ गए। इससे शहर के मुख्य मार्गों से लेकर पहले से बदहाल गली मोहल्लों की सड़कें तालाब बन गईं। देहरादून में रविवार से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार की रात तो बारिश ने विकराल रूप ले लिया। वहीं नदी किनारे बस्तियों में रहने वाले लोग रातभर सहमे रहे। जिला प्रशासन ने सहस्रधारा क्षेत्र के साथ ही नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। भारी बारिश के कारण टपकेश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार पर पहाड से मलबा आ गया। जिससे वहां काफी देर तक आवाजाही बंद रही। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन सड़कों पर जलभराव
देहरादून में सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक के बीच कई वाहन बीच रास्ते में जलभराव के कारण बंद हो गए। उन्हें धक्का देकर साइड कराया गया। इस बीच वहां जाम भी लग गया। यही हालत कारगी चौक से लालपुल आने वाली सड़क पर भी रही। आइएसबीटी, धर्मपुर, हरिद्वार रोड, रिस्पना पुल, घंटाघर, सेंट थामस कालेज के सामने भी जलभराव ने आमजन के लिए परेशानी खड़ी कर दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का हाल
उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में पूरी रात भर जोरदार बारिश होती रही। वहीं, मंगलवार 22 अगस्त की सुबह से भी रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। वहीं, अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
बुधवार 23 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। हरिद्वार जिले में ओरेंज अलर्ट है। 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट है। अन्य जिलों में इन दो दिन भी येलो अलर्ट रहेगा। 25 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। 26 अगस्त को राज्यभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
देहरादून में मंगलवार 22 अगस्त की पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 23 अगस्त को अधिकतम तापमान घटकर 26 डिग्री हो सकता है। 24 से 29 अगस्त तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री से बढ़ते हुए 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। यानि सुबह, शाम और रात को गर्मी कम रहेगी। 28 अगस्त तक दून में हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।