अप्रैल माह में भी सुहावना बना है मौसम, तीन दिन देशभर में इस कारण होगी बारिश, उत्तराखंड में एवलांच की चेतावनी
अप्रैल माह में जहां गर्मी से लोग बेहाल होने लगते थे, इस साल अप्रैल की शुरुआत में बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के कई इलाकों में बारिश बुई और गर्मी से कुछ निजात मिली। मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में पहुंच रहा है। इसके चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला बना रह सकता है। तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं। वहीं, उत्तराखंड में चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच आ सकता है। ऐसे में सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 3 से 5 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 3 और 4 अप्रैल को गरज के साथ बारिश की संभावना है। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 3 अप्रैल को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं जिसके चलते तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है। इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते तापमान में भी वृद्धि होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
उत्तर पश्चिमी भारत के अलग-अलग इलाकों जैसे राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 3-4 अप्रैल को हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में 3 और 4 अप्रैल को ओले गिरने की आशंका है, जबकि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 3 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती हैं। देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम है। अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में इसके सामान्य से लगभग सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में दो दिन का अलर्ट
इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हर रोज बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बदरीनाथ, हेमकुंड, केदारनाथ सहित पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी हो रही है। चमोली जिले के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय ने तो 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर एवलांच की चेतावनी दी है। ऐसे में सतर्क रहने को कहा गया है। राज्य में आज तीन अप्रैल और कल चार अप्रैल के लिए ओलावृष्टि, बिजली चकमने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में देहरादून सहित आसपास के इलाकों में सोमवार तीन अप्रैल की सुबह से ही बादलों के बीच धूप भी खिल गई। चार अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में भी कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। ओलावृष्टि और बिजली चमकने की घटनाएं भी हो सकती हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखी जा सकती है। पांच अप्रैल से राज्य में अगले कुछ दिनों तक के लिए मौसम शुष्क रहने की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
देहरादून में तापमान में भी उतार चढ़ाव का दौर जारी है। तीन अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे देहरादून का तामपान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। इसके अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहने की संभावना है। चार अप्रैल को तापमान में गिरावट दर्ज होगी। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है। इसके बाद पांच अप्रैल से 10 अप्रैल तक गर्मी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच से 10 अप्रैल तक अलग अलग दिन अधिकतम तापमान 27, 28, 28, 29, 29 और 30 डिग्री रह सकता है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 15, 14, 16, 17, 17 व 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। तीन, चार और नौ अप्रैल को दून में बादल छाए रहेंगे। इस बीच जिले में कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है। हालांकि, तापमान के ये आंकड़े भी बदलते रहते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।