व्हाट्सएप यूजर्स की दूर हुई टेंशन, अब आप अपने भेजे गए मैसेज को कर सकेंगे एडिट, बस करना होगा ऐसा
व्हाट्सएप यूजर्स की अब टेंशन दूर होने जा रही है। कारण ये है कि कई बार मैसेज लिखते समय गलत हो जाता है और हम जल्दबाजी में उसे सैंड कर देते हैं। गलती पकड़ में आने पर फिर पुराने मैसेज को हटाकर दोबारा मैसेज भेजते हैं। अब ये समस्या दूर होने जा रही है। फेमस मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर अब मैसेज एडिट करने का ऑप्शन आ गया है। इस बात का ऐलान मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग Mark Zuckerberg ने किया है। जुकरबर्ग ने अपने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि अब व्हाट्सएप मैसेज को एडिट कर पाएंगे। मार्क ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि अब व्हाट्स एप मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे। यानि कि यूजर्स के पास मैसेज भेजने के 15 मिनट तक उसे एडिट करने का मौका रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस तरह से करेंगे एडिट
व्हाट्सएप मैसेज को एडिट करने के लिए आपको मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना होगा। ऐसा करने पर आपको एडिट का ऑप्शन दिख जााएगा। जहां आप एडिट कर सकेंगे। जैसे ही आपका मैसेज एडिट होगा वहां एडिटेड का टैग आ जाएगा। आसान भाषा में समझें तो अगर आप किसी को मैसेज भेज कर उसे एडिट करते हैं तो उस शख्स को पता लग जाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है, लेकिन वह यह नहीं पता कर पाएगा कि आपने क्या मैसेज भेजा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हाल ही में ऐप पर जुड़ा है ये फीचर
वॉट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स को चैट लॉक फीचर प्रदान किया है। चैट लॉक फीचर की मदद यूजर्स अपनी पर्सनल चैट्स को लॉक कर सकते हैं। चैट को लॉक करने के लिए आपको उस चैट की प्रोफाइल में जाना होगा, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं और इनेबल चैट लॉक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही चैट एक दूसरे फोल्डर में मूव हो जाएगी जिसे सिर्फ आप एक्सेस कर पाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नहीं दिखेगी हिस्ट्री
ट्विटर ने हाल ही में ट्वीट एडिट का ऑप्शन दिया है, लेकिन उसमें एडिट हिस्ट्री दिख जाती है। मगर व्हाट्सएप पर ऐसा नहीं होगा। यानी किसी को पता नहीं लगेगा कि आपने मैसेज के किस हिस्से को एडिट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने कहा है कि कंपनी के इस फैसले से यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उसके पास ऑप्शन होगा कि वह 15 मिनट तक अपने मैसेज को एडिट कर सकेंगे।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टेलीग्राम पहले ही कर चुका है लॉंच
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले टेलीग्राम इस फीचर को लॉन्च कर चुका है। इसके अलावा सिग्नल ने भी हाल ही में इस फीचर को लॉन्च किया था। इन एप्स में सेंड करने के बाद एडिट करने की कोई लिमिट नहीं है। बता दें ये फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है, लेकिन इस फीचर को लोगों तक पहुंचने में कुछ दिनों का वक्त लगने वाला है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
15 se jyada logo ko share kar diya