राजेश खन्ना और मुमताज के जय जय शिव शंकर वाले गाने की जिस मंदिर में हुई थी शूटिंग, भीषण आग से हुआ स्वाहा
कश्मीर में 109 साल पुराना प्राचीन शिव मंदिर आग लगने से स्वाहा हो गया। इस मंदिर में कई फिल्मों की शूटिंग हुई थी। राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म आप की कसम के- जय जय शिव शंकर, कांटा लगे ना कंकड़, वाले गाने को भी इसी मंदिर में फिलमाया गया था। लोगों की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पाया गया, लेकिन मंदिर को नहीं बचाया जा सका। आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। यह एतिहासिक शिव मंदिर गुलमर्ग के बीचों बीच स्थित है। आग बुधवार की शाम को लगी। इस एतिहासिक शिव मंदिर मोहिनेश्वर के नाम से जाना जाता था। आपको बता दें कि यह एतिहासिक शिव मंदिर गुलमर्ग के बीचों बीच स्थित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के अनुसार मंदिर में आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार मंदिर के ऊपरी हिस्से में लकड़ी का ज्यादा इस्तेमाल हुआ था। लिहाजा आग की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान ऊपरी हिस्से को ही हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जब मंदिर में आग लगी उस दौरान वहां कोई नहीं था। यहां तक की मंदिर का चौकीदार भी उस दौरान मंदिर प्रागण में नहीं था। यही वजह थी कि आग लगने के बाद भी कोई इसमें हताहात नहीं हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
1915 में बनाया गया था ये मंदिर
भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का निर्माण जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराज हरि सिंह की रानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने वर्ष 1915 में बनवाया था। इस वजह से ही इसे मोहिनेश्वर शिवालय और रानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ये मंदिर 109 साल पुराना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंदिर में कई फिल्मों की हुई है शूटिंग
फिल्म आप की कसम 1974 में बनी थी। जे ओम प्रकाश द्वारा निर्मित इस फिल्म में राजेश खन्ना और मुमताज पर-जय जय शिव शंकर गानी फिल्माया गया था। इसके अलावा इस मंदिर में बीते कई दशकों में बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारत में बनने वाली कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यही वजह है कि ये यहां आने वाले पर्यटकों के बीच भी खासा प्रचलित है। पर्यटक जब भी गुलमर्ग आते हैं, तो वो यहां दर्शन के लिए जरूर आते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।