दक्षिण अफ्रीका दौरे में वनडे टीम के लिए दूसरे ओपनर का चयन बना चुनौती, इन दो नाम में एक पर होगा फैसला
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है। वन डे टीम के लिए एक ओपनर तो रोहित शर्मा के रूप में तय हैं, लेकिन दूसरे ओपनर के लिए चयन समिति को मगजमारी करनी पड़ रही है।
लगातार तीन शतकों के साथ जहां गायकवाड़ अभी तक 4 मैचों में 145.00 के औसत से 435 रन बटोर चुके हैं, तो धवन के बल्ले की धमक इस दौरान पूरी तरह से गायब है। धवन ने चार मैचों में सिर्फ 11.00 के औसत से 44 रन बनाए हैं, जो कि बहुत ही हैरानी भरा है। खासतौर ऐसे समय, जब सेलेक्टर टीम चुनने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी पर नजरें गड़ाए हुए हैं। ऐसे में सेलेक्टर असमंजस में हैं कि गायकवाड़ के बल्ले की आग को तरजीह दें या धवन के अनुभव को।
दरअसल इस सीरीज में सिर्फ तीन ही वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। एक छोर पर कप्तान रोहित का चयन पक्का है, तो दूसरे पर कौन होगा, इसी को लेकर पेच फंसा हुआ है। टीम के पास केएल राहुल पहले से ही हैं, जो टी20 मे पारी की शुरुआत करते हैं। धवन पहले से ही टी20 और टेस्ट तो सालों पहले ही ड्रॉप हो चुके हैं। ऐसे समस्या को सुलझाना सेलेक्टरों के लिए सिरदर्द बन गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।