राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री ने अपर मुख्य सचिव वित्त को पर्यटन विभाग की समस्याओं से कराया अवगत
पर्यटन विभाग की समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी महामंन्त्री अरुण पांडेय ने अपर सचिव वित्त मनीषा पंवार से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान उन्होंने विभागीय समस्याओं से अवगत कराया गया।
अरुण पांडेय ने अपर सचिव को बताया कि अराजपत्रित पर्यटन कर्मचारी संघ उत्तराखंड के महासचिव हेमंत कुमार शर्मा ने उन्हें बताया कि मंत्रीमंडल की ओर से वित्त सेवा संवर्ग के ढांचे का पुर्नगठन विषय के अन्तर्गत निर्णय लिया गया था। इसका आंशिक अनुपालन करते पर्यटन विभाग में निदेशक लेखा को सहायक लेखाधिकारी एंव वित्तिय परामर्शदाता कार्यालय के समस्त पदधारकों को नियुक्ति प्राधिकारी/विभागाध्यक्ष घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल के निर्णय के परिपालन में सहायक लेखाकार एंव लेखाकार, लेखा परीक्षक, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक के पद के सम्बधं में नियुक्ति पदाधिकारी/विभागाध्यक्ष की स्वीकृति पदान किये जाने सम्बधी निर्णय पर स्वीकृति शासन की ओर से नहीं दी गई है। इससे पर्यटन विभाग के सहायक लेखाकारों की पदोन्नति वर्षों से बाधित हो रही हैं। क्योंकि उक्त निर्णय के प्रभाव से पर्यटन निदेशालय में सहायक लेखाकार एंव लेखाकार के पदों का पुर्नगठन नहीं किया जा रहा है। इससे पर्यटन निदेशालय में तैनात सहायक लेखाकार अपनी भर्ती के ही पद पर पूरी सेवा करने के उपरान्त बिना किसी पदोन्नति के सेवा निवृत होने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल के उक्त निर्णय का परिपालन न होने से पर्यटन निदेशालय में सेवारत सहायक लेखाकारों के साथ भी ज्यादती की जा रही है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव से अनुरोध किया गया कि माननीय मंत्रीमंडल की ओर से लिये गये निर्णय के पूर्ण परिपालन कराने के लिए अपने स्तर से प्रभावी कार्यवाही कर प्रभावित कर्मियों को न्याय दिलाया जाय।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।