Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 27, 2024

92 लोगों के साथ गायब हुआ था विमान, 35 साल बाद वापस लौटा, भीतर थे पायलट सहित सबके कंकाल, जानिए क्या है सच

वर्ष 1989 में ब्राजिल के एयरपोर्ट में एक जहाज बगैर किसी अनुमति के उतरता है, जिसे देखकर एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के लोगों में हड़कंप मच जाता है। बगैर अनुमति और सूचना के ये विमान हवाई पट्टी पर लैंड करने के बाद खड़ा रहता है। ना उसका दरवाजा खुलता है और ना ही कोई बाहर निकलता है। जब सुरक्षा अधिकारी इसकी जांच को पहुंचते हैं तो इस चमचमाते विमान में बाहर सैंटियागो एयरलाइंस लिखा होता है। ऐसे में सब चौंक जाते हैं। क्योंकि इस एयरलाइंस को बंद हुए काफी साल हो चुके थे। जांच करने वालों को महसूस हुआ कि विमान का इंजन बंद नहीं है और वह कार की तरह धीमी आवाज में चल रहा है। इस पर सबको और हैरानी होती है। ना ही विमान का दरवाजा खुलता है और ना ही भीतर से कोई उतरता है। ऐसे में जांच करने वाला दस्ता विमान के भीतर घुसता है। भीतर का नजारा भी ऐसा था कि पहली निगाह में जिसने भी देखा उसकी चीख निकल गई। चार क्रू मैंबर सहित 92 यात्री इस विमान में अपनी सीट पर बैठे थे, लेकिन सारे कंकाल थे। यहां तक विमान का कप्तान भी कंकाल के रूप में ही मिला। इस घटना ने तब समाचार पत्रों में सुर्खियों बटोरी। किसी ने घटना को सही बताया, तो किसी ने इस पर विश्वास नहीं किया। हम मीडिया में आई ऐसी ही खबरों को संकलित करके आपको समझाने का प्रयास करेंगे कि आखिर क्या हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

92 लोगों को लेकर उड़ा था विमान
सैंटियागो एयरलाइंस का विमान ईडब्ल्यूए 513 ने वर्ष 1954 में 88 यात्री और 4 क्रू मेंबर के साथ जर्मनी के आचेन से उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ देर बाद विमान का अटलांटिक ओशन के ऊपर संपर्क टूट गया था। इस विमान की समुद्र में भी खोज हुई, लेकिन कुछ नहीं मिला। कई साल की जांच के बाद इसमें सवार सारे लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

35 साल बाद अपने गंतव्य पर उतरा विमान
पिछले कुछ सालों में सैंटियागो फ्लाइट 513 नामक विमान के बारे में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि जो विमान 1954 में गायब हो गया था। दावा किया गया कि यह विमान सारे सवारों के साथ 1989 में फिर से दिखाई दिया। सैंटियागो फ्लाइट 513 कथित तौर पर 35 साल बाद ब्राज़ील में अपने इच्छित गंतव्य पर बिना किसी बाधा के उतरी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

खबर ने दुनिया भर में मचाई हलचल
दुनियाभर के अखबार इस खबर को छापते हैं। लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर 35 सालों से ये विमान कहां था? टाइम ट्रैवल पर यकीन करने वाले तो ये तक दावा कर देते हैं कि ये विमान समय के परे चला गया था। इस दौरान धरती पर 35 साल गुजर गए। वहीं, कई इस घटना को एलियंस से जोड़ते हैं और दावा करते हैं कि इस खबर को दबा दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यहां से सुर्खियों में आई खबर
दरअसल, 14 नवंबर 1989 को जर्मनी के एक नामी अखबार के रिपोर्टर ने खबर छापी कि ब्राजील में 1950 का एक विमान लैंड हुआ है। इसमें 92 लोगों के कंकाल हैं। आगे दावा किया गया कि ये वही विमान है जो अचानक गायब हुआ है। खबर में बताया गया कि विमान ने 35 साल पहले ऐचन, फ्रांस से उड़ान भरी थी और लापता हो गया था। इस विमान में 88 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। उड़ान के कुछ देर बाद विमान का अटलांटिक ओशन के ऊपर संपर्क टूट गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विमान में मिले कंकाल
अखबार की खबर के मुताबिक, विमान ने उतरने से पहले ना ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इजाजत मांगी गई और ना ही एटीसी को विमान की लैंडिंग का पता लगा। इसके बाद संदेह की वजह से एयरपोर्ट सिक्युरिटी टीम विमान तक पहुंची। जब सिक्युरटी टीम विमान के अंदर पहुंची तो सभी कांप गए। पूरे विमान के अंदर कंकाल भरे हुए थे। हर कंकाल अपनी सीट पर था। यहां तक विमान के कप्तान मिगुल विक्टर क्यूरी का कंकाल पायलेट कंट्रोल्स को पकड़े हुआ था और विमान का इंजन चालू था। दहशत में सिक्युरिटी स्टाफ विमान से उतर गया और ब्राजील सरकार को इसकी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

घटना की सच्चाई के बारे में
आपको बता दें कि जर्मनी के अखबार में छपी ये खबर सरासर गलत है। ये फर्जी खबर ईरविन फिशर नाम के रिपोर्टर ने छापी थी। जैसा आजकल भी होता है, वैसा उस समय भी हुआ। किसी मीडिया की खबर की सत्यता की जांच किए बगैर ही दूसरे मीडिया ने भी इस खबर को और नमक मिर्च लगाकर चला दिया। कुछ लोग इस विमान को भुतहा कहने लगे, तो कुछ ने कहा कि ये टाइम ट्रैवल के जरिये संभव है। टाइम ट्रैवल को मानने वालों ने कहा कि विमान समय के भंवर में फंस गया था। सच तो ये है कि ऐसा कोई विमान ही नहीं था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सैंटियागो फ्लाइट 513 का रहस्य
कई न्यूज चेकर ने इस घटना की खबर को फर्जी बताया। पहली बार ये खबर 14 नवंबर, 1989 को वीकली वर्ल्ड न्यूज़ ने प्रकाशित की थी। ये एक यूएस आधारित टैब्लॉयड है, जो हास्यास्पद कहानियाँ गढ़ने के लिए जाना जाता है। तथ्य जांच करने वाली वेबसाइट स्नोप्स ने पहले एक और फर्जी कहानी का पर्दाफाश किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विश्वसनीय साक्ष्य का अभाव
सैंटियागो एयरलाइंस नामक किसी एयरलाइन या 1954 में 513 नंबर की उड़ान के गायब होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसके अतिरिक्त, जर्मनी में आचेन अपने प्रमुख हवाई अड्डे के लिए या किसी महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए नहीं जाना जाता है। इसलिए यहां से कोई भी ट्रान्साटलांटिक उड़ान नहीं उड़ सकती थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कोई समाचार रिपोर्ट नहीं
यह बिलकुल स्पष्ट है कि प्रमुख हवाई दुर्घटनाएँ अक्सर मीडिया का ध्यान आकर्षित करती हैं। इस फ्लाइट के गायब होने को किसी भी विश्वसनीय समाचार आउटलेट की ओर से कवर नहीं किया गया था, जो उस समय सैंटियागो फ़्लाइट 513 पर रिपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं, चाहे 1950 के दशक में या 1989 में। तब किसी भी बड़े मीडिया ने सबसे पहले विमान के गायब होने और उसके मिलने की खबर को पहले प्रकाशित नहीं किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page