जिसकी दाढ़ी में झूठ का तिनका, उससे राहुल गांधी की नहीं हो सकती तुलना, भारत जोड़ो यात्रा से घरबाई बीजेपीः लालचंद शर्मा
उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते थे। कहते थे कि रुपये का गिरना सरकार का पतन है। भ्रष्टाचार है। अब रुपया तेजी से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिर रहा है, इस बारे में उन्हें क्या बोलना है। सीएम धामी को इस पर भी कुछ कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को मोदीजी के झूठ पर भी अपने वक्तव्य देने चाहिए। नोटबंदी के समय मोदीजी ने कहा था कि इससे कालाधन वापस आएगा और आतंकवाद का खात्मा होगा। ये भी दाढ़ी पर तिनके के समान का ही झूठ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि देश की जनता ये भी नहीं भुली कि मोदीजी ने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। ना तो किसी के खाते में ये राशि आई और ना ही इतनी संख्या में लोगों को रोजगार मिला। यही नहीं, वर्ष 14 से पहले घरेलू गैस के दाम 410 रुपये थे जो बढ़कर अब 2070 रुपये हो गए हैं। महंगाई को रोकने का वादा भी झूठा साबित हुआ। वहीं, उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी भर्तियों में हुए घोटाले और अन्य भ्रष्टाचार भी जगजाहिर हैं। ऐसे में बीजेपी ही पूरी झूठ का पुलिंदा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राहुल गांधीजी पदयात्रा कर जनता से सीधे जुड़े रहे हैं। समाज के हर वर्ग के साथ संवाद कर रहे हैं। उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। इसके बीजेपी बौखलाई हुई है। ऐसे में बीजेपी के नेता राहुल गांधी के लिए उटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं। इसके उलट राहुल गांधी देश की ज्वलंत समस्या और लोगों से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं। समाप्त होते लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए वह यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में उनकी दाढ़ी की चिंता बीजेपी के नेताओं को छोड़ देनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी वालों को इस पर मनन करना चाहिए कि उन्होंने जो वायदे किए, उसे पूरा कैसे करेंगे। क्योंकि यदि बीजेपी ने कुछ किया होता तो वह किसी पर व्यक्तिगत हमलों की बजाय अपने कामों की चर्चा करती। काम जब किया नहीं, तो उनके पास इस तरह की बचकाना बयानबाजी के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं है। वहीं, इन सबकी परवाह किए बगैर राहुल गांधी भारत जोड़ो अभियान में निकले हुए हैं। उन्हें इस पर अपार सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि जो बात पहले राहुल गांधी बोलते थे, वह जब सच साबित हो रही है, तो जनता को भी ये समझ में आने लगा है। इससे बीजेपी घबरा गई है।