देश कोरोना के नए संक्रमित हुए कम, ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, आदर्श स्थापित नहीं कर रहे नेता, उत्तराखंड में सैंपलिंग हुई कम
अब नेताओं को ही देखिए। चारे सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष। कोरोना को लेकर सभी एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन खुद आदर्श स्थापित करने की कोई पहल नहीं कर रहा है। पीएम मास्क लगाने का आह्रवान करते हैं और उनकी रैलियों में भीड़ बगैर मास्क की होती है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की बात करते हैं, वहीं, वे पंजाब, उत्तराखंड में भीड़ जमा करते हैं। ये सिर्फ उदाहरण भर हैं। कोई भी नेता मंच से ये आह्वान नहीं कर रहा है कि मैं भी रैली में मास्क लगा रहा हूं और आप (श्रोता) भी मास्क लगाओ। लाखों रुपये एक रैली में खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन कोई भी नेता रैली में मास्क नहीं बांट रहा है। हां लैपटाप, स्कूटी आदि विभिन्न आयोजनों के नाम पर बांटे जा रहे हैं। चाहे कांग्रेस हो या फिर बीजेपी। ऐसे में कोरोना कैसे कंट्रोल होगा, ये सवाल उठाना भी लाजमी है। अब चलिए भारत में कोरोना की स्थिति पर नजर डालते हैं।
सोमवार 27 दिसंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 6531 नए मामले दर्ज हुए हैं। इस अवधि में 315 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34793333 पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह घटकर 75841 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 7141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 34237495 हो गई है। वहीं, कोविड-19 से अब तक 479997 लोगों की मौत हो चुकी है। वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2993283 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं। अब तक कुल 1417025654 डोज लगाई जा चुकी हैं।
लगातार सिर उठा रहा ओमिक्रॉन
कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की बात करें तो देश में इसके कुल 578 मामले हो चुके हैं। एक दिन पहले ये संख्या 422 थी। अब तक ओमिक्रॉन से 151 मरीज ठीक भी हो गए। Omicron के ये मामले 19 राज्यों दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 141 हैं। ओमिक्रॉन के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 34, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 1 मामले दर्ज किए गए हैं।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में रविवार 26 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6987 नए मामले और 162 लोगों की मौत, शनिवार 25 को कोरोना वायरस के 7189 नए मामले और 387 लोगों की मौत हुई, शुक्रवार 24 दिसंबर को कोरोना के 6650 नए के और 374 लोगों की मौत, गुरुवार 23 दिसंबर को 7495 नए मामले और 434 लोगों की मौत, बुधवार 22 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6317 नए मामले और 318 लोगों की मौत, मंगलवार 21 दिसंबर को कोरोना वायरस के 5326 नए मामले और 453 लोगों की मौत, सोमवार 20 दिसंबर को कोरोना के 6563 नए संक्रमित और 132 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या घटी
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। राहत की बात ये है कि किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। वहीं, नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई। हालांकि सैंपलिंग भी मात्र 11438 लोगों की हुई। अब केवल बागेश्वर जिला कोरोनामुक्त है। रविवार 26 दिसंबर की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 13 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शनिवार 25 दिसंबर को कोरोना के 42 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 610 केंद्रों में 24590 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.12.26 Health Bulletin
अब तक कुल 7416 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344779 हो गई है। इनमें से 330938 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 18 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 231 है। अब तक प्रदेश में कुल 7416 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.99 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।