उत्तराखंड में रविवार को कोरोना ने दी कुछ राहत, पांच सौ से नीचे रहा नए संक्रमितों का आंकड़ा
कोरोना के लिहाज से रविवार का दिन उत्तराखंड में कुछ राहत भरा रहा। आज 490 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, चार लोगों की मौत हुई। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 396 रही। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 82429 हो गया है। इनमें से 72818 लोग स्वस्थ हुए। कुल 1355 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6293 हैं। आज भी देहरादून में सर्वाधिक 202 संक्रमित मिले। नैनीताल में 79, उधमसिंह नगर में 50 और हरिद्वार में 46 लोग संक्रमित मिले। आज कोरोना से चार मौत हुई। चारों मौत देहरादून जिले के अस्पतालों में हुई। इनमें दून मेडिकल कॉलेज में 70 और 72 वर्षीय पुरुष, मैक्स अस्पताल में 67 वर्षीय महिला, एम्स ऋषिकेश में 60 वर्षीय पुरुष की जान कोरोना से गई।







