ब्रिटेन में कोरना वायरस का नया स्ट्रेन ज्यादा जानलेवा, बोरिस जॉनसन ने की पुष्टि

अभी तक कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक नहीं है। ये तेजी से फैलता तो है, लेकिन जानलेवा ज्यादा नहीं है। अब इसके उलट माना जा रहा है कि ये पहले वायरस से ज्यादा खतरनाक और जनलेवा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसे कुछ सबूत मिले हैं, जो कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के ज्यादा जानलेवा होने के भी पुष्टि करते हैं। डाउनिंग स्ट्रीट में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। वहीं सरकार के मुख्य वैज्ञानिक पैट्रिक वैलांस ने कहा कि नया कोरोना स्ट्रेन पहले के रूपों की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा जानलेवा हो सकता है। हालांकि अभी बेहद कम आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।
उन्होंने कहा कि अगर 60 साल के उम्र के शख्स की बात करें तो पुराने कोरोना वायरस के 1000 संक्रमितों में से 10 के मारे जाने का अनुमान रहता था, लेकिन नए वायरस से ऐसे 1000 संक्रमितों में 13 से 14 के जान गंवाने का खतरा है। उन्होंने कहा कि अन्य आयु वर्गों में भी नए स्ट्रेन से ज्यादा मौतों का खतरा दिखाई दे सकता है।
दरअसल ब्रिटेन कोरोना की तीसरी और सबसे भयंकर लहर का सामना कर रहा है। वहां रोजाना बड़ी संख्या में मौतों से कुल मौतों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को ब्रिटेन में 1401 मौतें हुईं। देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 95,981 तक पहुंच गई है। ब्रिटेन के अस्पतालों में करीब 38,500 लोग कोरोना का इलाज करा रहे हैं, जो पिछले पहली पीक से 78 फीसदी ज्यादा हैं। ब्रिटेन में हर 55 में से एक व्यक्ति को कोरोना हो चुका है। लंदन में तो यह आंकड़ा हर 35 में से एक व्यक्ति का है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।