हर दिन चुभ रही है महंगाई की सुईं, दिल्ली में पेट्रोल 108 रुपये और इस शहर में 120 के पार, जानिए प्रमुख शहरों में रेट
अब तो महंगाई हर दिन सुईं की तरफ चुभ रही है। यानी अमूमन रोज पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए जा रहे हैं। रसोई गैस के गैस हर माह की शुरुआत में ही बढ़ा दिए जाते हैं।
अब तो महंगाई हर दिन सुईं की तरफ चुभ रही है। यानी अमूमन रोज पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए जा रहे हैं। रसोई गैस के गैस हर माह की शुरुआत में ही बढ़ा दिए जाते हैं। वहीं, अक्टूबर माह में दो बार सीएनजी और पीएनजी के रेट भी बढ़ाए गए। इससे फल, सब्जी सहित रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। ईंधन तेल के दामों में गुरुवार यानी 28 अक्टूबर, 2021 को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की गई है। इस हफ्ते के पहले दो दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी, लेकिन बुधवार को फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। आज गुरुवार को भी राजधानी दिल्ली में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में इतनी ही बढ़ोतरी की है। इसके बाद यहां पेट्रोल 108 रुपये और डीजल 97 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 114 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। बता दें कि देश का एक ऐसा शहर भी है, जहां पेट्रोल 120 रुपये और डीजल 110 रुपये के करीब पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले में ईंधन कीमतों में परिवहन लागत के चलते दाम सबसे ज्यादा ऊपर चल रहे हैं।प्रमुख शहरों में आज के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.12 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 108.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.14 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 105.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.25 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 105.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.67 प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 112.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.98 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 116.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.38 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 105.22 रुपये प्रति लीटर औक डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 112.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.64 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.73 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है।
अपने शहर में दाम को ऐसे चेक करें
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव होता है. नई कीमतों अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों और विदेशी मुद्रा दर के हिसाब से तय की जाती हैं। आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।





