लव जिहाद के नाम पर सांसद ने कर दिया बदनाम, पीड़िता बोली-झूठ बोल रही हैं सांसद, मुझे कोई नहीं ले गया था

लड़की ने हाथ जोड़कर लोगों से अफवाह न फैलाने की गुहार लगाई। उसने कहा कि सांसद नवनीत राणा मेरे बारे में झूठी अफवाह फैला रही हैं। लड़की ने कहा कि ऐसा मैंने कुछ भी नहीं किया है। लव जिहाद की सारी बातें गलत हैं। मामले में लड़की के बयान के बाद स्थानीय भाजपा नेता और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा औंधे मुंह गिरती दिखाई दे रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती में 6 सितंबर को एक लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद इस पर पुलिस अपनी तफ्तीश शुरू करती है, लेकिन राजनेताओं ने इसे लव जिहाद की घटना बताकर मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा दिया। इसके बाद सांसद नवनीत राणा ने पुलिस थाने में पहुंचकर जमकर बवाल काटा। साथ ही सांसद ने पुलिस पर उसका फोन रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया था। इस घटना के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बीच, पुलिस ने लड़की की जानकारी जुटाई और कल सतारा पुलिस के सहयोग से उसे कब्जे में लेकर वापस लेकर लाई। राजापेठ पुलिस थाने में पहुंचकर लड़की ने यह बयान दिया कि वह अपने घर-परिवार वालों के विवाद के कारण गुस्से में घर छोड़ कर अकेले ही निकल गई थी। लड़की ने कहा कि उसके साथ कोई नहीं था। वह अकेले ही निकल गई थी। लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि मुझे कोई भी बहला फुसलाकर कहीं नहीं ले गया था। सांसद लव जिहाद के नाम पर बेवजह मेरी बदनामी कर रही हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।