धर्मशाला में विधानसभा पर खालिस्तानियों के झंडे लगाने की घटना बेहद शर्मनाकः आप
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा गेट में खालिस्तानी झंडा मिलने पर प्रदेश की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी ने जोरदार हमला किया।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/05/bhandariaap.png)
आप के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने बताया कि जो सरकार सबसे संवेदनशील जगह विधानसभा को नहीं बचा पा रही है वह आम जनता को कैसे बचाएगी। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल की आबरू का मामला है और प्रदेश की सुरक्षा का मामला है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार के शासन में सुरक्षा में इतनी लापरवाही हो कि विधानसभा जैसे अति सुरक्षित क्षेत्र में भी खालिस्तानी झंडे लग जाएं उस सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। आईडी भंडारी ने कहा कि जिस तरह से महत्वपूर्ण व्यक्तियों जैसे राज्यपाल और सीएम की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, उसी तरह महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे सचिवालय, हाईकोर्ट, विधानसभा और डैम की सुरक्षा व्यवस्था भी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इनकी सुरक्षा के लिए विशेष तरह का इंतजाम करना चाहिए और समय समय पर रिव्यू भी करना चाहिए। आईडी भंडारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और प्रदेश में भय का माहौल पैदा करती है। सरकार को इस तरह की घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खालिस्तानी आतंकवादी को दिन के उजाले में देखने की बात कह रहे हैं जो एक बचकाना बयान है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या रात के अंधेरे में सरकार सोती रहेगी क्या? रात को कोई अनहोनी होगी तो क्या इस सरकार की जिम्मेदारी नहीं है? उन्होंने कहा, अगर ऐसी घटना फिर से होती है तो सीएम यही कहेंगे क्या? क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि प्रदेश की जनता को सुरक्षा मुहैया करवाये?
गौरव शर्मा ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के एक माननीय मंत्री जी कह रहे हैं, आम आदमी उन्हें न बताएं कि क्या क्या करना है और क्या नहीं, लेकिन हम माननीय मंत्री जी से पूछना चाह रहे हैं, कि वह मंत्री हैं सरकार में है, उनके पास बड़ा दायित्व है, अगर आम आदमी ही हरेक चीज उनको बताने के लिए है तो वह मंत्री किस लिए बने हैं। उन्हें भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या आप सिर्फ रात को नाचने ,गाने के लिए मंत्री बने हैं। हिमाचल प्रदेश की जनता आज जवाब चाहती है।
गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ समझौता नहीं करने वाली है। पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण देश व प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था है और आम लोगों की सुरक्षा है, जिसके साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश में आम आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कभी पेपर लीक हो रहे हैं, कभी खालिस्तानी धमकियां और खालिस्तानी झंडे फहराए जा रहे हैं, लेकिन सरकार में मौजूद मंत्री और अधिकारी छुट्टियों पर जाकर मौज मस्ती कर रहे हैं। बीजेपी को न तो प्रदेश की चिंता है और न ही आम जनता की। ऐसे में आम आदमी पार्टी उन्हें चेताना चाहती है कि अब इस तरह की लापरवाही नहीं चलने वाली है और प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।