Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 4, 2025

Video: रोहित शर्मा के छक्के से घायल हुई बच्ची, फीजियो ने उपचार के लिए लगाई दौड़, 10 विकेट से जीता भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में एक दुखद घटना भी सामने आई। रोहित शर्मा के एक शॉट से स्टैंड में बैठी छोटी बच्ची घायल हो गई।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में एक दुखद घटना भी सामने आई। रोहित शर्मा के एक शॉट से स्टैंड में बैठी छोटी बच्ची घायल हो गई। दर्शकों में बैठी इस बच्ची ने गेंद लगते ही चिल्लाना शुरू कर दिया था। हालांकि इंग्लैंड टीम के फिजियो ने मैदान तुरंत उस बच्ची की तरफ दौड़ लगा दी थी। साथ ही उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।
भारत की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर में डेविड विल्ली की गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार छक्का लगाया था। गेंद सीधे स्टैंड में जाकर गिरी। कुछ ही देर में तस्वीरों ने सभी को परेशान कर दिया, जब एक शख्स एक बच्ची को गोद में उठाए खड़ा था। क्योंकि गेंद सीधे इस बच्ची को जाकर लगी थी। सोशल मीडिया के द्वारा ही मिली अपडेट से ऐसा पता लगा है कि अब वो बच्ची ठीक है।

दस विकेट से जीता भारत
मंगलवार को केनिंगटन ओवल में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भारत ने मेजबानों को 10 विकेट से रौंद कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड से जीत के लिए मिले आसान 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों ओपनरों कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन, 58 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) और शिखर धवन (31 रन, 54 गेंद, 4 चौके) पर बिल्कुल भी दबाव नहीं था। पहली पारी की तुलना में पिच भी आसान हो चुकी थी। ऐसे में दोनों ने ही सतर्क शुरुआत करते हुए शुरुआत में पिच पर जमने को वरीयता दी। धीरे धीरे रोहित के बल्ले की मार और तेज होती गयी, तो दूसरे छोर पर धवन ने उनके सहायक की भूमिका निभायी। भारत ने सिर्फ 18.4 ओवरों में पूरे दस विकेट बाकी रहते हुए जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी का जसप्रीत बुमराह ने मानो जुलूस निकाल दिया। भारत से पहले न्योता पाने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 25.2 ओवरों में सिर्फ 110 रनों पर ही ढेर हो हो गयी। इसके लिए जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी रही। उन्होंने 7.2 ओवर में 3 तीन मेडिन ओवर डाले और 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और कृष्णा ने 1 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह को मैन आफ द मैच चुना गया।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *