Video: रोहित शर्मा के छक्के से घायल हुई बच्ची, फीजियो ने उपचार के लिए लगाई दौड़, 10 विकेट से जीता भारत

भारत की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर में डेविड विल्ली की गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार छक्का लगाया था। गेंद सीधे स्टैंड में जाकर गिरी। कुछ ही देर में तस्वीरों ने सभी को परेशान कर दिया, जब एक शख्स एक बच्ची को गोद में उठाए खड़ा था। क्योंकि गेंद सीधे इस बच्ची को जाकर लगी थी। सोशल मीडिया के द्वारा ही मिली अपडेट से ऐसा पता लगा है कि अब वो बच्ची ठीक है।
#EngvInd Pull shot by Rohit went for a SIX!! It hit a little girl.. sitting in the crowd.. She was crying.. I hope she is well..
Physio of the England team sent there to check up.. pic.twitter.com/JVKEKOnhcy
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) July 12, 2022
दस विकेट से जीता भारत
मंगलवार को केनिंगटन ओवल में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भारत ने मेजबानों को 10 विकेट से रौंद कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड से जीत के लिए मिले आसान 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों ओपनरों कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन, 58 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) और शिखर धवन (31 रन, 54 गेंद, 4 चौके) पर बिल्कुल भी दबाव नहीं था। पहली पारी की तुलना में पिच भी आसान हो चुकी थी। ऐसे में दोनों ने ही सतर्क शुरुआत करते हुए शुरुआत में पिच पर जमने को वरीयता दी। धीरे धीरे रोहित के बल्ले की मार और तेज होती गयी, तो दूसरे छोर पर धवन ने उनके सहायक की भूमिका निभायी। भारत ने सिर्फ 18.4 ओवरों में पूरे दस विकेट बाकी रहते हुए जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
The master Rohit Sharma, What a hit.❤️? pic.twitter.com/3Q8Hc2p4uO
— Binitrana (@Binitrana12) July 12, 2022
इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी का जसप्रीत बुमराह ने मानो जुलूस निकाल दिया। भारत से पहले न्योता पाने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 25.2 ओवरों में सिर्फ 110 रनों पर ही ढेर हो हो गयी। इसके लिए जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी रही। उन्होंने 7.2 ओवर में 3 तीन मेडिन ओवर डाले और 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और कृष्णा ने 1 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह को मैन आफ द मैच चुना गया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।